|
रम्सफ़ेल्ड की इराक़ी नेतृत्व को चेतावनी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी रक्षा मंत्री डॉनल्ड रम्सफ़ेल्ड नए इराक़ी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से बातचीत करने के लिए इराक़ पहुँचे हैं. उनका कहना है कि लोकतंत्र स्थापित करने और विद्रोहियों को नाकाम करने के लक्ष्य में अयोग्य प्रशासन या फिर भ्रष्टाचार को बाधा नहीं बनने देना चाहिए. उन्होंने इराक़ के रक्षा और आंतरिक सुरक्षा विभागों में संभावित तबादलों पर भी चिंता व्यक्त की है. उनका कहना है कि अमरीकी सेना इराक़ में अनिश्चितकाल के लिए तैनात नहीं की जा सकती. उधर इराक़ के मूसल शहर में एक कार बम धमाका हुआ है जिसमें पाँच लोग मारे गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावर ने तीन अमरीकी बख़तरबंद गाड़ियों के बीच पहुँच कर कार बम धमाका किया. फ़िलहाल स्पष्ट नहीं है कोई अमरीकी मारा गया है या नहीं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि हो सकता है कि रक्षा मंत्री रम्सफ़ेल्ड सुरक्षा सद्दाम हुसैन के शासन काम के दौरान काम करने वाले कुछ अधिकारियों को सुरक्षा सेवाओं से हटाने की योजना के संदर्भ में बात कर रहे हों. वॉशिंगटन से चलने से पहले उनका कहना थे कि वे नए इराक़ी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को आगाह करेंगे कि वे नई नियुक्तियाँ ध्यानपूर्वक करें. उन्होंने संकेत दिए कि सुरक्षा सेवाओं में तबादलों और फिर अधिकारियों को हटाने से सेवाओं की कार्यकुशलता पर असर पड़ सकता है और इससे विद्रोहियों का सामना करना कठिन हो सकता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||