|
इराक़ में आत्मघाती हमले, 21 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक मस्जिद के बाहर हुए दो बम धमाकों में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं. जिस समय यह धमाका हुआ बाज़ार में भारी भीड़ थी, अधिकारियों का कहना है कि घायलों की संख्या 60 के आसपास है. इससे पहले रविवार को ही तिकरित में पुलिस अकादमी को निशाना बनाकार दो आत्मघाती बम हमले किए गए थे जिसमें कम से छह लोग मारे गए और 30 घायल हो गए. दोनों हमलों के बीच 20 मिनट का अंतराल था. पुलिस के अनुसार हमलों में क़रीब एक टन विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था. तिकरित में प्रशिक्षण ले रहे सैनिकों की भीड़ जमा थी तभी एक आत्मघाती हमलावर ने अपनी गाड़ी इमारत के दरवाज़े से टकरा दी. अभी राहतकर्मी स्थिति से निबटने की कोशिश ही कर रहे थे कि दूसरा बम धमाका हो गया. तिकरित पूर्व इराक़ी राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन का गृहनगर है. बग़दाद में बीबीसी के संवाददाता का कहना है इराक़ में चरमपंथी मुख्य रूप से पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को निशाना बना रहे हैं. लेकिन सुन्नी चरमपंथी आम शिया लोगों को भी निशाना बना रहे हैं. मगर शियाओं के धार्मिक नेताओं ने अपने लोगों से आग्रह किया है कि वे बदले की भावना नहीं रखें. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||