|
इराक़ी कुर्द हमले में पचास लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तरी इराक़ के कुर्द बहुल नगर इर्बिल के रोज़गार केंद्र में एक आत्मघाती हमले में कम से कम पचास लोगों की मृत्यु हुई है और अन्य अनेक घायल हुए हैं. एक कुर्द अधिकारी के अनुसार बमधारक ने ख़ुद को एक स्वंयसेवक बताते हुए परिसर में प्रवेश किया और वह विस्फोट करने से पहले वह लोगों की भीड़ में शामिल हो गया. युद्ध के बाद से यह क्षेत्र में इस तरह का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है और यह इराक़ भर में भड़की हिंसा की एक कड़ी कहा जा रहा है. नई सरकार के शपथग्रहण के चौबीस घंटे से भी कम समय में इतना बड़ा हमला हुआ है. इराक़ पुलिस बल के सदस्य अकसर विद्रोहियों का निशाना बनते रहे हैं क्योंकि वे उन्हें अमरीका के नेतृत्व वाली सेनाओं का समर्थक मानते हैं. पिछले साल इर्बिल में दो अलग-अलग आत्मघाती हमलों मे कम से कम 101 लोग मारे गए थे. बुधवार को हुआ यह हमला कुर्दिस्तान डेमोक्रैटिक पार्टी के स्थानीय कार्यालय के क़रीब हुआ जहाँ इराक़ की क्षेत्रीय अंतरिम सरकार का गृह मंत्रालय भी स्थित है. एक पुलिसकर्मी फ़रीद मख़दीद ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, मैं बाहर खड़ा हुआ था. मुझे बस इतना याद है कि मैं ने एक ज़बरदस्त विस्फोट देखा और फिर मुझे कई मृतक और घायल नज़र आए. टेलीविज़न पर दिखाए गए चित्रों में सड़क पर ख़ून बहता नज़र आ रहा है. ऐंबुलेंस और टैक्सियों के ज़रिए घायलों को अस्पताल पहुँचाया जा रहा है और हर तरफ़ भारी अफ़रातफ़री नज़र आ रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||