|
नई इराक़ी सरकार के मंत्रियों ने शपथ ली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में नई सरकार के मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है. सबसे पहले प्रधानमंत्री इब्राहीम अल-जाफ़री ने शपथ ली. लेकिन शपथ ग्रहण के समय तक सरकार में अल्पसंख्यक सुन्नी समुदाय को प्रतिनिधित्व देने के लिए बातचीत चलती रही पर मंत्रिमंडल में सात प्रमुख स्थान भरे नहीं जा सके. जो पद भरे नहीं जा सके उनमें रक्षा, तेल और उद्योग मंत्रियों के स्थान शामिल हैं. इराक़ी संसद की बैठक में अधिकतर कैबिनेट सदस्यों के नामों को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी थी और जिन सुन्नी सदस्यों का नाम इस सूची में था उन्होंने तो शपथ ली लेकिन कई अन्य नामों पर सहमति नहीं बन पाई. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि सुन्नी समुदाय के कई सदस्यों को मंत्रिमंडल में शामिल न कर पाना इराक़ी सरकार के लिए शर्मिंदगी का विषय बन गया है. प्रधानमंत्री इब्राहीम अल-जाफ़री ने राष्ट्रपति की परिषद के साथ बैठक कर सरकार में की जाने वाली नियुक्तियों पर चर्चा की थी. सुन्नी समुदाय के ज़्यादातर लोगों ने जनवरी में हुए चुनाव का बहिष्कार किया था. हिंसा बीबीसी के बग़दाद संवाददाता का कहना है कि उम्मीद जताई जा रही थी कि यदि प्रमुख सुन्नी नेताओं को सरकार में शामिल किया जाता है तो सुन्नी विद्रोहियों की लड़ाई का राजनीतिक आधार घट सकेगा. उधर विद्रोहियों ने पश्चिमी इराक़ में गठबंधन सेनाओं पर हमले किए हैं. इन हमलों में 12 विद्रोही, दो नागरिक और एक इराक़ी सैनिक मारे गए. चार अमरीकी सैनिक घायल भी हुए हैं. अमरीकी सेना का कहना है कि विद्रोहियों ने रमादी में एक नाके पर कई ग्रेनेड चलाकर हमला किया. एक बयान में कहा गया कि पाँच विद्रोहियों को पकड़ लिया गया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||