|
इराक़ में तीन कार बम धमाके | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में सोमवार को तीन कार बम धमाके हुए हैं जिनमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 18 घायल हो गए. इराक़ी अधिकारियों ने कहा है कि एक कार बम धमाका व्यस्त इलाक़े में हुआ है जिसमें कम से कम नौ लोग मारे गए. एक अन्य धमाका बग़दाद के पूर्वी इलाक़े में हुआ जिसमें दो अधिकारी और दो नागरिकों की मौत हो गई. एक अन्य हमले में एक वरिष्ठ पुलिस कमांडर मेजर जनरल फ़ुलेह रशीद के काफ़िले को निशाना बनाने की कोशिश की गई. रशीद तो इस हमले में बाल-बाल बच गए लेकिन उनके दो सुरक्षा गार्ड ज़ख़्मी हो गए. पुलिस के अनुसार तीसरा कार बम धमाका संभवतः पुलिस के एक गश्ती दल को निशाना बनाकर किया गया था. ग़ौरतलब है कि पिछले सप्ताह गुरूवार को नई अंतरिम सरकार के गठन की घोषणा की गई थी जिसके बाद से अनेक हमले हो चुके हैं. विभिन्न हमलों में 120 से ज़्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं. हमले रविवार को इराक़ के उत्तरी इलाक़े में जनाज़े के दौरान हुए एक कार बम धमाके में कम से कम 25 लोग मारे गए और 30 से ज़्यादा घायल हो गए थे. मूसल के पास तलफ़ार शहर में एक आत्मघाती हमलावर ने एक कुर्द अधिकारी के जनाज़े को निशाना बनाया. कुर्द अधिकारी तालिब वहाब कुर्दिस्तान डेमोक्रेटिक पार्टी से सदस्य थे और चरमपंथियों ने शनिवार को उनकी हत्या कर दी थी. उप प्रांतीय गवर्नर ने बताया कि मरने वाले सभी लोग जनाज़े में शामिल होने आए थे. उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद बंदूकधारियों ने इराक़ी और अमरीकी सैनिकों को मौक़े पर नहीं पहुँचने दिया और उसके बाद हिंसा भड़क उठी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||