|
इराक़ में फिर हिंसा भरा दिन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद से दक्षिण एक बाज़ार में हुए आत्मघाती कार बम धमाके में कम से कम 16 लोग मारे गए हैं. बग़दाद से 60 किलोमीटर दक्षिण सुवायरा में हुए इस धमाके में 40 लोग घायल हुए हैं. इस बीच बग़दाद में ही पुलिस को एक क़ब्र मिली है. जहाँ से 14 लोगों के शव बरामद हुए हैं. इन सभी लोगों के सिर में गोली मारी गई थी. एक अन्य घटना में उत्तरी शहर तिकरित में हुई बमबारी में आठ पुलिस अधिकारी मारे गए हैं. अप्रैल के आख़िर में नई सरकार की घोषणा के बाद से इराक़ में हिंसा की घटनाओं में एकाएक तेज़ी आ गई है. उस समय से अभी तक 250 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. आत्मघाती हमला सुवायरा में कार बम का धमाका एक सब्जी बाज़ार में हुआ. पुलिस के अनुसार धमाका इतना ज़बरदस्त था कि आसपास मौजूद कई गाड़ियाँ नष्ट हो गई. स्थानीय अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि गंभीर रूप से घायल लोगों को बग़दाद से अस्पताल में भेजा गया है. सुवायरा में शिया और सुन्नियों की मिली-जुली आबादी है लेकिन यह तथाकथित सुन्नी त्रिकोण के नज़दीक है जहाँ इराक़ी और गठबंधन सैनिकों पर हमेशा हमले होते रहते हैं. इससे पहले बग़दाद में पुलिस को एक क़ब्र मिली जिसमें से 14 लोगों के शव बरामद किए हैं. इनके पहनावे से यही लगता है कि ये सुन्नी मुसलमान हैं क्योंकि इन्होंने सफ़ेद चोगे पहन रखे थे. बीबीसी संवाददाता जिम म्यूर का कहना है कि ये घटना आम तौर पर होने वाली चरमपंथी घटनाओं जैसी नहीं लगती. ये शव उस इलाक़े के निकट से मिले हैं जहाँ शिया मुस्लिमों की आबादी ज़्यादा है. एक अन्य घटना में तिकरित में हुए धमाके में कम से कम आठ पुलिसवालों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. घायलों में आम नागरिक भी हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||