|
इराक़ आत्मघाती हमलों से दहला, 70 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले 12 दिनों से हिंसा की नई लहर का सामना कर रहा इराक़ बुधवार को तीन शहरों में हुए कई धमाकों से दहल गया. तिकरित, हवीजा और बग़दाद में हुए आत्मघाती बम हमलों में कम-से-कम 70 लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग घायल हो गए हैं. इराक़ में पिछले महीने के अंत में नई सरकार बनने के बाद से लगातार हमले हो रहे हैं. इस महीने पूरे देश में अब तक 300 से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. उधर अमरीकी सेना ने कहा है कि इराक़ के पश्चिमी प्रांत अनबार में उनके एक सैनिक अभियान में पिछले कुछ दिनों में लगभग 100 विद्रोहियों को मारा गया है. इस बीच अनबार प्रांत के गवर्नर राजा नवाफ़ अभी तक अपहर्ताओं की गिरफ़्त में हैं. कुछ बंदूकधारियों ने मंगलवार को उनका अपहरण कर लिया था और गवर्नर के घरवालों का कहना है कि अपहर्ता क़ैम शहर से अमरीकी सैनिकों को हटाने की माँग कर रहे हैं. आत्मघाती हमले इराक़ में बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के गृहनगर तिकरित में एक व्यस्त बाज़ार में धमाका हुआ जो एक पुलिस थाने के पास है. इस आत्मघाती हमले में कम-से-कम 28 लोग मारे गए और लगभग 70 लोग घायल हो गए. इराक़ी पुलिस के एक प्रवक्ता का कहना था कि पहले पुलिस थाने के बाहर विस्फोट करने की योजना थी. दूसरी ओर उत्तर में हवीजा में पुलिस और सेना के भर्ती केंद्र के नज़दीक हुए बम विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की जान गई है. पुलिस का कहना है कि ये धमाका तब हुआ जब विस्फोटकों को शरीर पर लपेटे हुए एक आत्मघाती हमलावर भर्ती केंद्र में गया और अपने आप को उड़ा लिया. उधर राजधानी बग़दाद में चार बम धमाके हुए जिनमें दो का निशाना पुलिसकर्मी थे. इन धमाकों में कम-से-कम चार लोगों के मारे जाने का समाचार है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||