|
सात अमरीकी सैनिक मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में दो अलग-अलग बम धमाकों में सात अमरीकी सैनिकों के मारे जाने की ख़बर है. मध्य बग़दाद के पास हुए पहले कार बम धमाके में अमरीकी सेना की थर्ड इन्फेंट्री डिवीज़न के तीन सैनिक मारे गए. इसके थोड़ी ही देर बाद बग़दाद से पचास किलोमीटर दूर हसवा से ख़बर मिली की दूसरे बम धमाके में मरीन फोर्स के चार सैनिक मारे गए हैं. इन दोनों धमाकों में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. इलाक़े के निवासियों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि एक कार की पहचान की गई थी लेकिन इससे पहले कि बम हटाने वाला पुलिस दस्ता वहाँ पहुँचता, धमाका हो गया. इराक़ में हिंसा के जारी घटनाक्रम में सोमवार को हुए बम धमाकों में कम से कम 40 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे. कई जगह हमले एक हमला बग़दाद के एक रेस्तरां के बाहर हुआ और दूसरा महमूदिया नगर में शिया मस्जिद के बाहर हुआ. उत्तरी इराक़ के शहर तल अफ़्र में दो बम धमाके हुए. अधिकारियों के अनुसार कई अन्य लोग धमाकों के कारण ढही एक इमारत के मलबे में फंस गए. सोमवार को ही एक अन्य घटना में विद्रोहियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिए गठित एक नई इकाई के कमांडर की बग़दाद में गोली मार कर हत्या कर दी गई. मेजर जनरल वाएल रुबाई इराक़ी मंत्रालयों और अमरीका के नेतृत्व वाली बहुराष्ट्रीय सेनाओं की के बीच तालमेल करने वाली इकाई के कमांडर थे. तल अफ़्र के धमाकों का निशाना स्थानीय नेता हसन बकतश थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||