|
इराक़ में हत्याएँ भी और गिरफ़्तारियाँ भी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में विद्रोहियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिए गठित एक नई इकाई के कमांडर की बग़दाद में गोली मार कर हत्या कर दी गई है. मेजर जनरल वाएल रुबाई इराक़ी मंत्रालयों और अमरीका के नेतृत्व वाली बहुराष्ट्रीय सेनाओं की जो विद्रोहियों के ख़िलाफ़ कार्रवाइयों में समन्वय लाने के लिए बनी इकाई के कमांडर थे. उधर सोमवार को ही अन्य कई बड़े हमले हुए जिनमें कई लोगों के हताहत होने की ख़बरें हैं. बग़दाद के शिया बहुल तालिबिया इलाक़े में एक रेस्त्रां के बाहर एक कार में बम धमाका हुआ और यह क्योंकि काफ़ी व्यस्त समय था इसलिए वहाँ पार्क की हुई कई कारों में आग लग गई.
एक एजेंसी ने अस्पताल के सूत्रों के हवाले से कहा है कि इसमें तीन लोग मारे गए और 70 से ज़्यादा घायल हुए. पूर्वी इराक़ में तुज़ ख़ुरमातू में एक कार बम फटा और पाँच इराक़ी नागरिक मारे गए जबकि 13 घायल हुए. समारा में तीन आत्मघाती हमलावरों की अमरीकी सैन्य अड्डे पर हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया गया लेकिन इसमें दो इराक़ी मारे गए और नौ अन्य घायल हुए जिनमें तीन अमरीकी सैनिक भी शामिल हैं. अमरीकी सैन्य अधिकारियों का कहना है कि पश्चिमी बग़दाद में अमरीका और इराक़ की एक साझा मुहिम के तहत 285 संदिग्ध विद्रोहियों को गिरफ़्तार किया गया है. अमरीकी सैन्य प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट कर्नल क्लिफ़र्ड केंट का कहना है, इराक़ी सुरक्षा सेनाओं के साथ मिल कर किया गया यह अब तक का सबसे बड़ा अभियान है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||