|
इराक़ में बम धमाके, 15 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में गुरूवार को तीन शहरों में कार बम धमाके हुए हैं जिसमें कम-से-कम 15 लोगों के मारे जाने का समाचार है. सबसे अधिक लोग उत्तरी शहर तुज़ ख़ुरमातु में मारे गए जहाँ एक कार बम धमाके में कम-से-कम 10 लोग मारे गए और 22 घायल हो गए. ये जगह किर्कुक से 90 किलोमीटर दूर है. पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने वहाँ इराक़ के उपप्रधानमंत्री के गार्डों को निशाना बनाया था जो एक रेस्त्रां में मौजूद थे. उपप्रधानमंत्री रूज़ नूरी शावस तब वहाँ नहीं थे. लेकिन बताया जा रहा है कि हमले में उनका एक गार्ड मारा गया और छह घायल हो गए. कहा गया है कि उपप्रधानमंत्री हवाई जहाज़ से यात्रा कर रहे थे जबकि उनके गार्ड सड़क से जा रहे थे. वहीं बग़दाद से 60 किलोमीटर दूर बक़ूबा शहर में भी एक कार बम विस्फोट हुआ है जिसमें एक स्थानीय काउंसिलर और उनके तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं. वहीं किर्कुक में एक इराक़ी तेल कंपनी के बाहर आत्मघाती कार बम विस्फोट में एक व्यक्ति मारा गया और कई घायल हो गए. ये हमले ऐसे समय हुए हैं जब इराक़ में बग़दाद से चरमपंथी समस्या ख़त्म करने के लिए नया अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान का नाम ऑपरेशन लाइटनिंग रखा गया है और समझा जाता है कि इराक़ सरकार इसे दूसरे क्षेत्रों में भी शुरू करेगी. इराक़ में महीने भर पहले अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद से तेज़ हुई हिंसा में अब तक लगभग 700 इराक़ी और 70 अमरीकी सैनि मारे जा चुके हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||