|
इराक़ में आत्मघाती धमाके में कई हताहत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तरी इराक़ के हविजा शहर में हुए कई बम धमाकों में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक़ कुछ मिनटों के अंदर इस शहर में चार बम धमाके हुए. पुलिस ने बताया कि तिरकित के निकट हविजा शहर में हुए इन चार बम धमाकों में से तीन आत्मघाती बम धमाके थे. जो सेना की सुरक्षा चौकी के निकट हुए. मारे गए लोगों में कुछ इराक़ी सैनिक भी थे. उत्तरी बग़दाद के शूला ज़िले में पुलिस के एक गश्ती दल पर भी आत्मघाती हमले की ख़बर है. इस हमले में कम से कम 28 लोग घायल हुए हैं लेकिन किसी के मारे जाने की ख़बर नहीं है. दूसरी ओर अमरीकी सैनिक अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि फलूजा में रविवार से हुए बम हमलों में दो मरीन सैनिक मारे गए हैं. धमाका तिकरित के निकट हविजा शहर में धमाके सड़क के किनारे एक बम विस्फोट से शुरू हुए. सात मिनट बाद हविजा के निकट बगारा और दिबिस में सुरक्षा चौकियों पर आत्मघाती बम धमाके हुए. उसके बाद हविजा में भी एक सुरक्षा चौकी पर आत्मघाती हमला हुआ. दिबिस में हुए धमाके में घायल हुए 26 वर्षीय लेफ़्टिनेंट सादिक़ मोहम्मद ने समाचार एजेंसी एपी को बताया, "मैं सुरक्षा चौकी से कुछ दूरी पर खड़ा था. तभी मैंने एक ज़बरदस्त धमाका सुना. मैं ज़मीन पर गिर गया." पुलिस कर्नल अहमद हमूद ने एपी को बताया, "यह आतंकवादी कार्रवाई है. लगता है कि कार बम हमला सोची-समझी रणनीति के तहत किया गया. सभी धमाके एक ही तरह के थे." उन्होंने बताया कि सभी आत्मघाती धमाकों में वाहन लेकर ड्राइवर जैसे ही सुरक्षा चौकी तक पहुँचे, उन्होंने अपने को उड़ा लिया. धमाके में घायल लोगों को हविजा और किरकुक के मुख्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अमरीकी सैनिकों ने शहर को सील कर दिया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||