|
'इराक़ में कई चरमपंथी मारे गए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना का कहना है कि इराक़ में सेना की हवाई और ज़मीनी कार्रवाई में 40 चरमपंथी मारे गए हैं. सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि सीरिया की सीमा से लगे अनबार प्रांत में अमरीकी मरीन सैनिक ने लड़ाकू विमानों और हैलिकॉप्टरों से हथियारबंद विद्रोहियों पर हमला किया. सेना के अनुसार विद्रोहियों ने बग़दाद के पश्चिम में सीरियाई सीमा के पास सड़क पर नाकाबंदी कर रखी थी. आत्मघाती हमला इस घटना से कुछ घंटों पहले राजधानी ब़ग़दाद में एक आत्मघाती हमले में इराक़ी पुलिस के तीन जवान मारे गए. ये आत्मघाती हमला विद्रोहियों का सामना करने के लिए बनाए गए विशेष दस्ते के एक पूर्व सैनिक ने किया जो विशेष दस्ते के मुख्यालय में अपनी पुरानी वर्दी पहने घुस गया. इस विस्फ़ोट में बाल बाल बच गए अब्दुल वलीद का कहना था कि आत्मघाती हमलावर का निशाना वोल्फ ब्रिगेड कमांडो यूनिट के अध्यक्ष थे. इससे पहले ब़ग़दाद की ओर बस से जा रहे दस मज़दूरों की चरमपंथियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||