|
इराक़ में व्यापक हिंसा में 70 मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में हिंसा की विभिन्न हिंसक घटनाओं में दो दिनों के भीतर कम से कम 70 लोग मारे गए हैं. अकेले बग़दाद में कुल पाँच कार बम फटे हैं. सोमवार को सबसे ज़्यादा 20 लोग उत्तरी शहर अरबिल में एक आत्मघाती कार बम धमाके में मारे गए. इस हमले 100 से भी अधिक लोग घायल हुए हैं. ये धमाका तब हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर ने अपनी कार को ट्रैफ़िक पुलिस में भर्ती होनेवाले नए लोगों के बीच ले जाकर उसमें विस्फोट कर डाला. सोमवार को ही बग़दाद में ही एक और पुलिस थाने पर हमला हुआ जिसमें कम-से-कम छह लोग मारे गए. बग़दाद में रविवार को भी ग्रीन ज़ोन के पास एक लोकप्रिय रेस्तरां में हुए आत्मघाती विस्फोट हुआ था जिसमें कम-से-कम 23 लोग मारे गए थे. इस विस्फोट की ज़िम्मेदारी अल क़ायदा नेता अबू मुसाब अल ज़रक़ावी ने ली थी. हिंसा अरबिल में सोमवार को सुबह ट्रैफ़िक पुलिस में भर्ती होनेवाले नए लोग जमा थे जब एक आत्मघाती हमलावर अपनी कार लेकर सीधे उनके बीच जाने लगा. सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने के लिए गोली चलानी शुरू की लेकिन कार रूकी नहीं और आगे बढ़ी जिसके बाद उसमें विस्फोट हो गया. वैसे आमतौर पर कुर्दों के प्रभाव वाला अरबिल एक शांत शहर माना जाता रहा है. बग़दाद स्थित बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अभी तक इराक़ में हिंसा की जितनी भी बड़ी घटनाएँ हुई हैं उनसे अरबिल बचता रहा है. इराक़ में इस वर्ष अप्रैल में नई सरकार के आने के बाद से अब तक भड़की हिंसा में 1000 से भी अधिक लोग मारे जा चुके हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||