|
इराक़ी रेस्तरां में विस्फोट, 23 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में रविवार को ग्रीन ज़ोन के पास एक लोकप्रिय रेस्तरां में हुए आत्मघाती विस्फोट में कम-से-कम 23 लोगों के मारे जाने का समाचार है. मारे जानेवालों में से कई लोग इराक़ी पुलिसकर्मी या सुरक्षाकर्मी थे. ग्रीन ज़ोन बग़दाद में सबसे अधिक सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है और वहाँ अमरीका और इराक़ के कई सरकारी दफ़्तर स्थित हैं. प्राप्त समाचारों के अनुसार ये घटना तब हुई जब एक आत्मघाती हमलावर ने उस समय रेस्त्रां में जाने के बाद ख़ुद को उड़ा लिया जब वहाँ दोपहर के खाने के लिए भीड़ थी. इससे पहले बग़दाद से उत्तर स्थित तिकरित में भी एक आत्मघाती हमलावर ने इराक़ी गश्ती बल पर हमला किया. अधिकारियों के अनुसार इस हमले में तीन सैनिक मारे गए. वहीं चरमपंथियों ने बग़दाद में एक अन्य घटना में काम करने जा रहे दो इराक़ी पुलिसकर्मियों को गोली चलाकर मार डाला. इराक़ में पिछले दो महीने से लगातार हिंसा की घटनाएँ हो रही हैं जिनमें 1000 से भी अधिक लोग मारे जा चुके हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||