|
इराक़ में 50 विद्रोहियों को मारने का दावा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना ने स्थानीय सुरक्षा बल के साथ संयुक्त कार्रवाई में इराक़ में 50 विद्रोहियों को मार गिराने और 100 से ज़्यादा अन्य को गिरफ़्तार करने का दावा किया है. अमरीकी सेना ने कार्रवाई में हताहत सैनिकों और आम नागरिकों के बारे में कुछ नहीं कहा है. हालाँकि इराक़ी डॉक्टरों के अनुसार शुक्रवार को शुरू हुई कार्रवाई ऑपरेशन स्पीयर में कम से कम 10 आम नागरिक भी मारे गए हैं. सीरियाई सीमा से लगे इलाक़ो में की जा रही इस कार्रवाई में 1000 से ज़्यादा सैनिक भाग ले रहे हैं. इस कार्रवाई में बमवर्षक विमानों ने भी भाग लिया है. यह कार्रवाई मुख्यत: करबिला और क़ैम शहरों के आसपास केंद्रित रही है. एक अन्य कार्रवाई इराक़ी विद्रोहियों के मारे जाने के बारे में अमरीकी मरीन कैप्टन जेफ़्री पूल ने कहा, "शुक्रवार सुबह ऑपरेशन शुरू किए जाने के बाद से 50 चरमपंथी मारे गए हैं." उन्होंने कहा, "मरीन सैनिकों और इराक़ी जवानों ने रात में भी करबिला शहर और आसपास अपनी कार्रवाई जारी रखी." अनबार नामक इसी इलाक़े में शनिवार को ऑपरेशन डैगर नामक एक और बड़ी कार्रवाई शुरू की गई है जिसमें विद्रोहियों के हथियारों की बरामदी पर ज़ोर दिया जा रहा है. दोनों कार्रवाई चरमपंथी हमलों में सप्ताह भर के दौरान 11 अमरीकी सैनिकों के मारे जाने के बाद शुरू की गई हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||