|
इराक़ बम धमाके में सांसद की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में राजधानी बग़दाद के बाहरी इलाक़े में मंगलवार को एक कार बम धमाके में एक वरिष्ठ सांसद धरी अल फ़याद की मौत हो गई. अल फ़याद 87 साल के थे. वह एक वरिष्ठ शिया क़बायली नेता थे. मंगलवार को वह संसद की तरफ़ जा रहे थे तभी विस्फोटकों से भरी एक कार में धमाका हुआ जिसमें उनकी मौत हो गई. इस हमले में फ़याद का एक बेटा और तीन सुरक्षा गार्ड भी मारे गए. यह हमला ऐसे समय में हुआ जब अमरीकी नेतृत्व वाले गठबंधन के हमले के बाद इराक़ में संप्रभुता बहाल किए जाने की पहली वर्षगाँठ मनाई जा रही है. बग़दाद में एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि यह साफ़ नज़र आता है कि विद्रोही ऐसे हमलों के ज़रिए राजनीतिक प्रक्रिया से अपना विरोध जताने के लिए संदेश देना चाहते हैं. अंतरिम प्रधानमंत्री इब्राहीम अल-जाफ़री ने कहा इस हादसे से कुछ ही घंटे पहले उम्मीद जताई थी कि देश में सुरक्षा व्यस्था क़ायम करने के लिए दो साल काफ़ी होंगे. इससे पहले रविवार को अमरीका के रक्षा मंत्री डॉनल्ड रम्सफ़ेल्ड ने कहा था कि इराक़ में शांति स्थापित करने में दस-बारह साल भी लग सकते हैं. अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश इराक़ में संप्रभुता बहाली की पहली वर्षगाँठ के मौक़े पर टेलीविज़न पर एक भाषण देंगे जिसमें उम्मीद की जा रही है कि वह हिंसा के स्तर को देखते हुए इराक़ियों से संयम बनाए रखने का अनुरोध करेंगे. अमरीका ने पिछले वर्ष 28 जून को ऐलान किया था कि इराक़ियों को उनकी संप्रभुता लौटा दी गई है. उसके बाद अमरीकी फ़ौजों के साये में वहाँ चुनाव भी करवाए गए और एक सरकार भी बन गई लेकिन वहाँ हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभियान उधर अमरीकी सेना ने कहा है कि उसने इराक़ के पश्चिमी हिस्से में संदिग्ध विद्रोहियों के ख़िलाफ़ बड़ा अभियान छेड़ा है. अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस अभियान में एक हज़ार से ज़्यादा अमरीकी और इराक़ी सैनिक हिस्सा ले रहे हैं और यह अभियान हित और हदीथा के आसपास के इलाक़ों में केंद्रित होगा. ग़ौरतलब है कि इससे पहले पश्चिमी इलाक़े में ही कई अभियान चलाए जा चुके हैं और अमरीकी सेना का कहना है कि बहुत से विद्रोही सीरिया से सीमा पार करने के बाद इन इलाक़ों में पनाह लिए हुए हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||