|
अबू ग़रेब कांड में एक और महिला दोषी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की एक सैनिक अदालत ने एक महिला सैनिक सबरीना हरमन को बग़दाद की अबू ग़रेब जेल में इराक़ी सैनिकों के साथ दुर्व्यवहार का दोषी पाया है. अबू ग़रेब जेल में क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार मामले में जिन नौ सैनिकों के विरूद्ध मुक़दमा चल रहा था उनमें सबरीना हरमन अंतिम थी. 27 वर्षीया सबरीना को सात में से छह मामलों में दोषी पाया गया. इसके बाद उसे साढ़े पाँच वर्ष तक की जेल की सज़ा हो सकती है. मुक़दमे में उन्हें सज़ा सुनाने का चरण मंगलवार को शुरू होगा. टेक्सास में मुक़दमे के समय दोषी ठहराए जाते वक़्त सबरीना के चेहरे पर कोई भाव नहीं था. अबू ग़रेब जेल में इराक़ी बंदियों के साथ दुर्व्यवहार की विवादस्पद तस्वीरों में सबरीना हरमन भी नज़र आती हैं. एक अन्य महिला सैनिक लिंडी इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भी इसी तरह के आरोपों के तहत मुक़दमा चला था जो इस महीने के अंत में रूक गया. अब सैनिक अधिकारियों को ये तय करना है कि इस मामले को फिर खोला जाए या नहीं. इस विवाद के मुखिया कहे जानेवाले लिंडी के पूर्व मित्र चार्ल्स गार्नर को इस वर्ष जनवरी में 10 साल की सज़ा सुनाई गई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||