BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 06 मई, 2005 को 06:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अबू ग़रेब जेल की कमांडर पदावनत
क़ैदियों के साथ लिंडी इंग्लैंड
अबू ग़रेब जेल में क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार से सनसनी फैल गई थी
इराक़ की अबू ग़रेब जेल में क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में जेल की कमांडर ब्रिगेडियर जनरल
जेनिस करपिन्स्की को पदावनत कर दिया है.

ऐसा अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के आदेशों के तहत किया गया.

सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ब्रिगेडियर जनरल जेनिस करपिन्स्की को पदावनत कर कर्नल बना दिया गया है.

इराक़ की अबू ग़रेब जेल में क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में यह पहला मामला है जिसमें किसी वरिष्ठ अधिकारी को ज़िम्मेदार ठहराया गया है.

अमरीकी सेना का कहना है कि अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को इसमें शामिल नहीं माना गया है.

इसके पहले हुई जाँच में पाया गया कि जेनिस करपिन्स्की जेल में व्यवस्था कायम रखने में असफल रहीं.

लेकिन करपिन्स्की इससे इनकार करती हैं. उनका कहना है कि अबू ग़रेब जेल पूरी तरह उनके अधिकार में नहीं था.

अबू ग़रेब जेल सद्दाम हुसैन के शासनकाल में ही क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार के लिए बदनाम थी.

बाद में जब वहाँ से अमरीकी सैनिकों के भी बंदियों के साथ दुर्व्यवहार की तस्वीरें आईं तो पूरी दुनिया में इसकी काफ़ी निंदा हुई.

अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने पिछले दिनों ये घोषणा की थी कि अबू ग़रेब जेल को तोड़ा जाएगा.

मुक़दमा खारिज

इसके पहले क़ैदियों से दुर्व्यवहार के मामले में अमरीकी सैनिक लिंडी इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मुकदमा खारिज कर दिया गया.

टेक्सास की सैनिक अदालत ने आदेश सुनाया है कि लिंडी इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मुकदमा ठीक तरीके से नहीं चलाया गया.

ये आदेश लिंडी इंग्लैंड के ब्वॉएफ़्रैंड चार्ल्ड ग्रेनर के उस बयान के बाद सुनाया गया जिसमें उन्होंने कहा था कि लिंडी इंग्लैंड ने उनके हुक्म का पाल किया था.

चार्ल्ड ग्रेनर इस मामले में जेल की सज़ा काट रहे हैं.

उन्होंने अदालत को बताया कि उन्होंने ही लिंडी इंग्लैंड को कैदियों के साथ फ़ोटो खींचने के लिए कहा था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>