|
अबू ग़रेब जेल पर विद्रोहियों का हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में कई विद्रोहियों ने बग़दाद के बाहर बनी अबू ग़रेब जेल पर बमों और रॉकेटों से छोड़े गए गोलों से हमला किया है. अमरीकी सेना के अनुसार इस हमले में बीस अमरीकी सैनिक और बारह बंदी घायल हुए हैं. बग़दाद से बीबीसी संवाददाता कैरोलाइन हॉली के अनुसार अमरीकी सेना का कहना है कि ये हमला अँधेरा होने के बाद शुरु हुआ. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि पहले दो कार बम फ़टे और फिर गोलाबारी होने लगी और इस हमले में कोई चालीस से साठ विद्रोही शामिल थे. एक अधिकारी ने इसे बहुत बड़ा और सुनियोजित ढंग से किया गया हमला बताया. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि दूसरा कार बम तब फटा जब अमरीकी सेना पहले हमले में घायल हुए लोगों को राहत पहुँचाने की कोशिश कर रही थी. जेल की चौकसी कर रहे सैनिकों ने विद्रोहियों का मुक़ाबला किया और अमरीकी सेना का कहना है कि अब स्थिति उनके नियंत्रण में है. अबू ग़रेब जेल में तीन हज़ार से ज़्यादा क़ैदी हैं. पिछले साल इराक़ी बंदियों के साथ अमरीकी सैनिकों के अमानवीय बर्ताव की तस्वीरें छपने के बाद ये जेल विवादों में घिर गई थी. इस जेल पर हमले पहले भी होते रहे हैं लेकिन ये हमला ऐसे समय हुआ है जब अमरीकी और इराक़ी अधिकारी ये दावा कर रहे थे कि जनवरी में हुए चुनाव के बाद से हिंसा में कमी आई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||