|
विद्रोहियों का शिविर तबाह करने का दावा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में सद्दाम हुसैन के गृह नगर तिकरित में अमरीकी और इराक़ी सैनिकों के ज़ोरदार हमले में लगभग 80 विद्रोही मारे गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक़, अमरीकी सैनिकों की मदद से इराक़ी स्पेशल फ़ोर्स के सैनिकों ने विद्रोहियों के एक शिविर पर हमला किया था. इराक़ी स्पेशल फ़ोर्स के कमांडो दस्ते ने कई घंटों की ज़ोरदार लड़ाई के बाद शिविर पर नियंत्रण हासिल कर लिया, अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ समय में यह विद्रोहियों को लगने वाला सबसे ज़ोरदार झटका है. इराक़ी अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस लड़ाई में मारे गए विद्रोही कई देशों के रहने वाले हैं, इस संघर्ष में सात इराक़ी कमांडो सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की गई है. इराक़ी कमांडो सैनिक जब विद्रोहियों की ज़ोरदार फ़ायरिंग की ज़द में आने लगे तो उन्होंने अमरीकी सैनिकों की सहायता माँगी जिसके बाद शिविर को तबाह कर दिया गया. अधिकारियों का कहना है कि मारे गए लोगों में मोरक्को, सीरिया, अल्जीरिया, सूडान, सऊदी अरब और मिस्र के नागरिक शामिल हैं. अमरीकी सेना ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है लेकिन उन्होंने मारे गए लोगों की संख्या नहीं बताई है, अमरीकी सेना के प्रवक्ता मेजर रिचर्ड गोल्डनबर्ग ने बताया है कि अब इराक़ी सैनिकों ने विद्रोही शिविर पर पूरी तरह क़ब्ज़ा कर लिया है. अधिकारियों का कहना है कि इस शिविर में विद्रोहियों को अमरीकी और इराक़ी सैनिकों से लड़ने का पूरा प्रशिक्षण दिया जा रहा था. मंगलवार को उत्तरी नगर मूसल में इराक़ी सेना ने 70 विद्रोहियों को गिरफ़्तार कर लिया. इराक़ी अधिकारियों का कहना है कि देश में विद्रोहियों के ख़िलाफ़ अभियान तेज़ कर दिया है और ये ताज़ा कार्रवाइयाँ उसी सिलसिले की कड़ियाँ हैं. बुधवार को ही बग़दाद में एक स्कूल की इमारत पर एक रॉकेट आकर गिरा जिसके वजह से ग्यारह वर्ष की एक लड़की मारी गई. बग़दाद में स्थानीय दुकानदारों और विद्रोहियों के बीच हुई झड़पों में भी तीन लोगों के मारे जाने की ख़बर है. माना जा रहा है कि विद्रोहियों के ख़िलाफ़ आम लोगों के हथियार उठाने की यह अपनी तरह की पहली घटना है जिसमें नागरिकों ने विद्रोहियों को मार डाला. इराक़ में हिंसा की ये घटनाएँ ऐसे समय हो रही हैं जबकि वहाँ नई सरकार के गठन के लिए वार्ताएँ चल रही हैं, बुधवार को ही कुर्द और शिया नेताओं की बैठक भी हुई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||