|
इटली सैनिकों की वापसी शुरू करेगा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने कहा है कि सितंबर महीने से उनका देश इराक़ में अपने सैनिकों की संख्या में कटौती करेगा. उन्होंने कहा कि वापस बुलाए जाने वाले इतालवी सैनिकों की संख्या उस समय की इराक़ी सुरक्षा स्थिति पर निर्भर करेगी. अचानक की गई इस घोषणा के बारे में बर्लुस्कोनी ने कहा कि इटली की जनता के राय के अनुरूप यह क़दम उठाया जा रहा है. ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से मुलाक़ात के बाद बर्लुस्कोनी ने कहा, "सितंबर में हम इराक़ में अपने सैनिकों की संख्या में चरणबद्ध कटौती की शुरूआत करेंगे." यह घोषणा इसलिए भी आश्चर्जनक है कि इटली की संसद के निचले सदन ने हाल ही में उच्च सदन के उस प्रस्ताव को मंज़ूरी दी थी जिसमें इराक़ में इतालवी सैनिकों को जून महीने से आगे भी रखने की बात है. इराक़ में इटली के 3000 सैनिक तैनात हैं. इस तरह यह इराक़ में चौथी सबसे बड़ी विदेशी सैनिक टुकड़ी है. बग़दाद में एक इतालवी ख़ुफ़िया अधिकारी के अमरीकी सैनिकों के हाथों मौत के बाद से इटली में इराक़ से सैनिकों की वापसी के पक्ष में जनमत बनने लगा है. इस बीच अमरीका ने इराक़ में इटली के योगदान की सराहना की है. अपनी प्रतिक्रिया में व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने इस बात का खंडन किया कि इटली ने बग़दाद में अमरीकी सैनिकों के हाथों अपने एक ख़ुफ़िया अधिकारी के मारे जाने के कारण यह घोषणा की है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||