|
इराक़ में और सैनिक नहीं भेजेंगे: बुश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि वे इराक़ में अतिरिक्त सैनिक नहीं भेजेंगे लेकिन उन्होंने इराक़ से अमरीकी सैनिकों की वापसी की कोई समयसीमा तय करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि जब तक इराक़ में शुरु किया गया मिशन पूरा नहीं होता तब तक अमरीकी सैनिक वापस नहीं बुलाए जाएंगे. इराक़ियों को सत्ता सौंपे जाने की पहली वर्षगांठ के अवसर पर बुश ने टेलीविज़न के ज़रिए देशवासियों को संबोधित किया है. अपने 30 मिनट के भाषण में बुश ने कहा, "हम इराक़ में अपना मिशन ख़त्म किए बिना वापस नहीं लौटेंगे. जब तक वहां सैनिकों की ज़रुरत होगी वो वहीं रहेंगे." बुश ने कहा कि अगर और सैनिकों की आवश्यकता हुई और सैनिक कमांडरों ने सलाह दी तो इराक़ में और सैनिक भेजे जाएंगे. राष्ट्रपति बुश का भाषण ऐसे समय में आया है जब अमरीका में इराक़ युद्ध को लेकर सवाल उठ रहे हैं और पचास प्रतिशत से अधिक अमरीकी इराक़ पर किए गए आक्रमण को ग़लत मान रहे हैं. वाशिंगटन पोस्ट-एबीसी के एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि अधिकतर अमरीकावासी सरकार के इस दावे में यक़ीन नहीं रखते कि चरमपंथियों को नियंत्रण में किया जा रहा है. नार्थ कैरोलीना के सैनिक अड्डे फोर्ट ब्रैग में भाषण देते हुए बुश ने कहा इराक़ में अमरीकी सैनिकों के बलिदान का बहुत बड़ा महत्व है क्योंकि वहां मौजूद चरमपंथियों की विचारधारा ख़तरनाक और वैसी ही है जैसी 11 सितंबर 2001 को अमरीका पर हमला करने वालों की थी. बुश का कहना था कि इराक़ में आतंकवादियों के ख़िलाफ़ अभियान चलाया जा रहा है कि और इससे पूरे मध्य पूर्व को फ़ायदा होगा. उन्होंने इराक़ युद्ध में शामिल सभी सहयोगी देशों को धन्यवाद भी दिया. राष्ट्रपति ने अपने भाषण में बार बार 11 सितंबर के हमलों का जिक्र किया और कहा कि यह लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के ख़िलाफ़ है. उनका कहना था कि इराक़ में लड़ाई इसलिए चल रही है ताकि वो चरमपंथी अमरीका पर हमले न कर सकें. उन्होंने अपने भाषण में ओसामा बिन लादेन और जॉर्डन के चरमपंथी अबू मूसाब अल ज़रकावी का भी ज़िक्र किया और कहा कि ये घृणा फैला रहे हैं. बुश ने मध्य पूर्व में लोकतंत्र लाने, आज़ादी का मार्ग प्रशस्त करने और शांति फैलाने की भी बात कही. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||