|
मिस्र के अपहृत राजदूत की हत्या | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बग़दाद में मिस्र के राजदूत की उनके अपहरणकर्ताओं ने हत्या कर दी है. इहाब अल-शरीफ़ को पाँच दिन पहले बग़दाद में अग़वा कर लिया गया था. एक इंटरनेट वेबसाइट पर अबू मुसाब अल-ज़रकावी की ओर से एक बयान प्रसारित किया गया है, जिसमें इस हत्या का ऐलान किया गया है. इसी वेबसाइट पर एक वीडियो में आँखों पर पट्टी बाँधे एक व्यक्ति को दिखाया गया था. ये व्यक्ति कह रहा था कि मैंने मिस्र और इसराइल के दूतावासों में काम किया है. मिस्र के राष्ट्रपति होस्नी मुबारक ने राजदूत शरीफ़ के परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदना ज़ाहिर की है. मिस्र काफ़ी समय से अमरीका का सहयोगी रहा है और इराक़ की सरकार का भी समर्थन करता है. बुधवार को एक वेबसाइट में शरीफ़ के पहचान पत्र दिखाए गए थे. बुधवार को ही इस वेबसाइट पर कहा गया था कि शरीफ़ को मार डाला जाएगा क्योंकि वो "ग़द्दार" हैं और उन्होंने अपने दीन के साथ धोखा किया है. इस बयान में मिस्र की अमरीका का साथ देने के लिए आलोचना की गई है. अल-क़ायदा ने इराक़ में अग़वा किए गए कई विदेशियों का सिर काटने का दावा किया है. आज जारी किए गए बयान में चरमपंथियों की ओर से कहा गया है कि, "काफ़िरों के राजदूत, मिस्र के राजदूत के ख़िलाफ़ अल्लाह के हुक्म का पालन कर दिया गया है." लेकिन हत्या की कोई तस्वीर जारी नहीं की गई है. वेबसाइट में चेतावनी दी गई है कि बग़दाद में अभी कई और राजदूतों का अपहरण किया जाएगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||