|
बग़दाद में आत्मघाती बम हमला, कई मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक आत्मघाती बम हमला हुआ है जिसमें कई लोग मारे गए हैं. मरनेवालों की संख्या 11 से 20 तक बताई जा रही है. घायलों की संख्या 25 बताई जा रही है. ये धमाका तब हुआ जब इराक़ी पुलिस सेवा में भर्ती के लिए एक केंद्र पर लोग खड़े थे. बताया जा रहा है कि धमाका तब हुआ जब एक आत्घाती हमलावर ने भर्ती केंद्र पर जाकर ख़ुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया. ये धमाका बग़दाद में विशेष पुलिस कमांडो दस्ते के मुख्यालय के पास हुई जहाँ पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं. इराक़ी गृहमंत्रालय के एक प्रवक्ता का कहना है कि मरनेवालों में से अधिकतर लोग सेना में भर्ती के लिए आए उम्मीदवार हैं. इराक़ में अप्रैल में नई सरकार के सत्ता में आने के बाद से लगातार हिंसा जारी है. उधर एक अन्य घटना में संयुक्त राष्ट्र में इराक़ के राजदूत ने कहा है कि अमरीकी सैनिकों ने एक घर में तलाशी के दौरान उनके एक संबंधी को मार डाला. इराक़ में मौजूद अमरीकी सेना का कहना है कि वे इस संबंध में जाँच कर रहे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||