|
इराक़ में कार बम हमले में 26 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में कार बम हमले में कम से कम 24 बच्चों समेत 26 लोगों की मौत हो गई है. बुधवार को हुए इस हमले में एक अमरीकी सैनिक के भी मारे जाने और एक अन्य के घायल होने की भी ख़बर है. अमरीकी सैनिक सूत्रों के अनुसार एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी कार को एक अमरीकी सैनिक वाहन के पास ले जाकर धमाका करा दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अमरीकी सैनिक बच्चों में मिठाइयाँ बाँट रहे थे, जब यह हमला हुआ. धमाके में मरने वालों में कम से कम 24 बच्चे शामिल बताए गए हैं. रॉयटर्स समाचार एजेंसी के लिए काम करने वाले एक कैमरामैन ने बताया कि विस्फोट से आसपास के घर ध्वस्त हो गए हैं. इस हमले में 25 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं. पिछले साल सितंबर में बग़दाद में इसी तरह के हमले में 34 बच्चों की मौत हो गई थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||