|
इराक़ में आत्मघाती हमला, 60 मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बग़दाद के दक्षिण में स्थित मुसैयब शहर में हुए आत्मघाती बम हमले में कम-से-कम 60 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि आत्मघाती हमलावर ने एक मस्जिद के निकट धमाका कर दिया, इस धमाके की वजह से वहाँ खड़े एक तेल के टैंकर में भी आग लग गई जिससे मरने वालों की तादाद इतनी अधिक हो गई. पुलिस का कहना है कि 80 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. बग़दाद में पिछले एक सप्ताह में 16 आत्मघाती हमले हुए हैं जिनमें कम से कम 100 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को ही बग़दाद और आसपास के इलाक़ों में 10 आत्मघाती बम हमले हुए. एक वेबसाइट पर प्रकाशित सूचना में कहा गया है कि अल क़ायदा से जुड़े नेता अबू मुसाब अल ज़रकावी ने इराक़ में हमले तेज़ करने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले एक सड़क किनारे हुए बम धमाके में तीन ब्रितानी सैनिक भी मारे गए थे, वह धमाका इराक़ के अमरा शहर के निकट हुआ था. मुसैयब मुसैयब शिया सुन्नी दोनों समुदायों के लोग रहते हैं लेकिन शिया आबादी बहुसंख्यक है, यहाँ पहले भी हमले हुए हैं लेकिन इतना बड़ा हमला पहले कभी नहीं हुआ. बाज़ार में स्थित शिया मस्जिद के पास किए गए इस धमाके में पेट्रोल टैंकर का इस्तेमाल जान-बूझकर किया गया था या संयोगवश ऐसा हुआ इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. पुलिस का कहना है कि कई घायलों की हालत काफ़ी ख़राब है और उन्हें पास के कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||