|
'इराक़ी संविधान जल्दी तैयार हो' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के रक्षा मंत्री डोनाल्ड रम्सफ़ेल्ड ने अचानक इराक़ का दौरा करते हुए वहाँ की सरकार से कहा है कि वे नया संविधान समय पर ही जल्दी से जल्दी तैयार कर लें. रम्सफ़ेल्ड ने राजधानी बग़दाद में संवाददाताओं से कहा है कि संविधान तैयार करने में कोई भी देरी नुक़सानदेह हो सकती है. ग़ौरतलब है कि इराक़ में नया संविधान तैयार करने के लिए 15 अगस्त की समय सीमा तय की गई है और इराक़ सरकार ने कुछ दिन पहले कहा था कि इस तारीख़ से पहले ही संविधान तैयार करके नेशनल एसेंबली में पेश कर दिया जाएगा. रम्सफ़ेल्ड ने कहा कि इराक़ी नेताओं को यह ज़ोर देना चाहिए कि ईरान और सीरिया "विदेशी आतंकवादियों को इराक़ में दाख़िल होने से रोकें." रम्सफ़ेल्ड ने दिसंबर, 2004 में इराक़ का दौरा किया था और एक दिन की इस यात्रा के दौरान वह फ़लूजा, मोसूल और तिकरित में रुके थे. ईरान और सीरिया के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए रम्सफ़ेल्ड ने कहा कि इन पड़ोसी देशों ने सीमा पार करके इराक़ में आने वाले चरमपंथियों की तरफ़ आँखें मूंद रखी हैं. रम्सफ़ेल्ड ने कहा, "इराक़ को दिखाना होगा कि वह एक बड़ा और समृद्ध देश है..." उन्होंने कहा कि अमरीका ने इराक़ सरकार से कहा है कि जेलों की सुरक्षा के लिए और ज़्यादा लोगों को प्रशिक्षण दिया जाए. इस वक़्त अनुमान है कि इराक़ में अमरीकी सैनिक क़रीब 15 हज़ार बंदियों की ज़िम्मेदारी संभाले हुए हैं. रम्सफ़ेल्ड ने कहा, "इराक़ के सुरक्षा गार्डों को प्रशिक्षण देने की ज़रूरत है ताकि इराक़ी बंदियों और क़ैदियों की ज़िम्मेदारी इराक़ी सरकार को सौंपी जा सके." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||