|
बुश की टीम में बने रहेंगे रम्सफ़ेल्ड | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि रक्षा मंत्री डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड ने मंत्रिमंडल में बने रहने के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के आग्रह को मान लिया है. अधिकारी ने कठिन समय में नेतृत्व प्रदान करने के लिए रम्सफ़ेल्ड की तारीफ़ के पुल बाँधे. उल्लेखनीय कि रम्सफ़ेल्ड आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई की बुश प्रशासन की नीति के प्रमुख समर्थक हैं. इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सैनिकों को भेजने में उनकी मुख्य भूमिका मानी जाती है. इराक़ में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ पूरी सफलता नहीं मिलने और वहाँ अबू ग़रेब में क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सार्वजनिक होने के बाद दूसरे कार्यकाल के लिए बुश की टीम से उनका पत्ता कटने की अटकलें लगाई जा रही थीं. इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रपति बुश ने बर्नार्ड केरिक को आंतरिक सुरक्षा(होमलैंड सिक्यूरिटी) मामलों का मंत्री मनोनीत करने की घोषणा की. सख़्त अधिकारी माने जाने वाले केरिक न्यूयॉर्क के पुलिस कमिशनर रह चुके हैं. उनकी नियुक्ति सीनेट की मंज़ूरी मिलने के बाद प्रभावी हो पाएगी. बुश पहले ही कोंडोलीज़ा राइस को विदेश मंत्री और स्टीवन हेडली को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाने की घोषणा कर चुके हैं. इसबीच शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री टॉमी थॉम्पसन ने मंत्रिमंडल छोड़ने की घोषणा की. वह मौजूदा प्रशासन छोड़ने वाले आठवें मंत्री हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||