|
'मतभेद भुलाकर आतंकवाद से लड़ें' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी रक्षा मंत्री डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड ने यूरोपीय देशों से अनुरोध किया है कि वे इराक़ के मुद्दे पर अमरीका के साथ पुराने मतभेद भुलाकर आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में उसका साथ दें. सुरक्षा मामलों पर जर्मनी में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस्लामी कट्टरपंथी शांति के लिए किसी तरह की बातचीत करने में दिलचस्पी नहीं रखते. उन्होंने ये भी कहा कि इस्लामी कट्टरपंथियों को केवल एक देश पराजित नहीं कर सकता. डॉनल्ड रम्सफ़ेल्ड ने कहा,"कई देशों को सहयोग कर कट्टरपंथियों के बारे में ख़ुफ़िया जानकारी हासिल करनी होगी और उनके आर्थिक स्रोत नष्ट कर, 'आतंकवादियों' पर काबू पाना होगा." पर्यवेक्षकों का कहना है कि हाल में अमरीकी विदेश मंत्री कौंडोलीज़ा राइस की ही तरह बात करते हुए उन्होंने दोस्ती का रुख़ अपनाया. डॉनल्ड रम्सफ़ेल्ड ने जर्मनी, फ़्रांस और ब्रिटेन के साथ ईरान के मुद्दे पर मतभेदों को भी ज़्यादा महत्व नहीं दिया. इससे पहले जर्मनी के चांसलर गेर्हर्ड श्रोडर ने अमरीकी से अनुरोध किया था कि वह यूरोप के साथ उन कूटनीतिक प्रयासों में भाग ले जिनके तहत ईरान को अपना परमाणु कार्यक्रम छोड़ देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||