|
न्यूयॉर्क में सिखों के साथ दुर्व्यवहार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
न्यूयॉर्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने ब्रिटेन से आए सिख पर्यटकों के साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए माफ़ी मांगी है. ब्रिटेन से आए इन सिख पर्यटकों को पुलिस ने बस से उतारा और उन्हें दोनों हाथ पीछे करके घुटनों के बल सड़क पर बैठने के लिए विवश किया. मेयर ब्लूमबर्ग ने कहा कि इन लोगों से किसी तरह का ख़तरा नहीं था. दरअसल बर्मिंघम से न्यूयॉर्क गए पाँच सिख रविवार को एक पर्यटक बस से टाइम्स स्क्वेयर का नज़ारा देखने गए थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि वहाँ उनके साथ ऐसी घटना होने जा रही थी. बस के एक कर्मचारी को इन लोगों पर शक हुआ. फिर क्या था अफ़रा-तफ़री मच गई और इस डबल डेकर बस को रोक दिया गया. थोड़ी देर में हथियारबंद पुलिस के जवान वहाँ पहुँच गए. पाँचों सिखों को हथकड़ी पहनाकर बस से उतरा गया और घुटनों के बल टाइम्स स्क्वेयर की सड़क पर बैठने को कहा गया. रिहाई हालाँकि बाद में पुलिस ने इन लोगों को यह कहते हुए छोड़ दिया कि ये लोग किसी तरह का ख़तरा नहीं.
लंदन बम धमाकों के बाद न्यूयॉर्क में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है और लोगों से कहा गया है कि वे संदेह की स्थिति में पुलिस को सूचित करें. न्यूयॉर्क के मेयर ब्लूमबर्ग ने सिखों के साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए खेद व्यक्त किया है और पुलिस को चेतावनी दी है कि वह ऐसे क़दम उठाते समय दिमाग़ का भी इस्तेमाल करे. उन्होंने कहा कि पुलिस को दक्षिण एशियाई ब्रितानी लोगों से इस तरह का व्यवहार करने से बचना चाहिए. हालाँकि ब्लूमबर्ग ने यह भी कहा कि पुलिस को जिस तरह की सूचना दी गई थी, वैसी स्थिति में उनके पास कोई विकल्प नहीं था. पाँच सिखों में से एक जस ने न्यूयॉर्क डेली न्यूज़ को बताया कि इस घटना से वे बुरा नहीं महसूस कर रहे हैं और न हीं उनकी न्यूयॉर्क यात्रा पर ही कोई प्रभाव पड़ा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||