BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 19 अप्रैल, 2005 को 16:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सिख छात्रों को निकालना सही: अदालत
News image
धार्मिक चिन्हों पहनकर स्कूल आने पर लगे प्रतिबंध के ख़िलाफ़ फ़्रांस में कई बार प्रदर्शन हुए
एक फ्रांसीसी अदालत ने स्कूलों में धार्मिक चिन्ह पहनने पर लगाए गए सरकारी प्रतिबंध के तहत तीन सिख छात्रों को एक स्कूल से निकाले जाने के फ़ैसले को सही ठहराया है.

इन छात्रों को स्कूल में पटका पहनकर आने यानि कपड़े से सिर ढककर आने के कारण स्कूल से निकाल दिया गया था.

इन छात्रों की उम्र 15 से 18 साल तक है और इन्हें पिछले साल नवंबर में पेरिस के नज़दीक लुई-मिशेल नाम के स्कूल से निकाला गया था.

अदालत का कहना था कि उनकी वेश-भूषा से तत्काल ये पता चल गया कि वे सिख हैं चाहे उन्होंने पगड़ी नहीं बल्कि पटका पहन रखा था.

पिछले साल मार्च में फ़्रांस में एक विवादास्पद क़ानून बनाया गया था जिसका मूल मकसद मुसलमान लड़कियों के हिजाब और किसी भी छात्र के स्कूल में धार्मिक चिन्ह पहनने पर रोक लगाना था.

स्कूल से निकाले गए लड़कों के वकील ने कहा है कि वे इस निर्णय के ख़िलाफ़ अपील करेंगे और यदि ज़रूरी हुआ तो यूरोपीय मानवाधिकार न्यायालय तक भी जाएँगे.

पेरिस से पत्रकार नूपुर तिवारी का कहना है कि फ़िलहाल इन छात्रों के पास घर में रहकर पढ़ाई करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>