BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 20 दिसंबर, 2004 को 20:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सिखों के विरोध के बाद नाटक रद्द
News image
विरोध के कारण बंद करना बड़ा नाटक का मंचन
ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर में सिखों के हिंसात्मक विरोध प्रदर्शन के बाद थियेटर ने उस विवादित नाटक का मंचन बंद कर दिया है जिसके बारे में सिख समुदाय को आपत्ति थी.

थियेटर के अधिकारियों का कहना है कि वे नाटक का सेंसर नहीं कर सकते. इसलिए वे इस नाटक को दिखाना ही बंद कर रहे हैं.

शनिवार को थियेटर के बाहर हुए प्रदर्शन में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. उस समय क़रीब 400 प्रदर्शनकारी मौजूद थे.

सिख प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बेइज़्ज़ती नाम के इस नाटक में सेक्स और हत्या दिखाई गई है और वह भी उनके अराधना स्थल गुरुद्वारे में.

बर्मिंघम रेपर्टरी थिएटर के कार्यकारी निदेशक स्टुअर्ट रोजर्स ने एक प्रेस कॉफ़्रेंस में बताया कि सोमवार सुबह सिख समुदाय के नेताओं और पुलिस के साथ विचार-विमर्श के बाद ही यह फ़ैसला किया गया.

अधिकार

रोजर्स ने कहा, "थियेटर को बहुसंस्कृतियों वाले समाज में समकालीन मुद्दों पर आधारित नाटकों को बनाने और उन्हें दिखाने का अधिकार है और थियेटर अपने इन अधिकारों की पूरी तरह रक्षा करेगा."

 थियेटर को बहुसंस्कृतियों वाले समाज में समकालीन मुद्दों पर आधारित नाटकों को बनाने और उन्हें दिखाने का अधिकार है और थियेटर अपने इन अधिकारों की पूरी तरह रक्षा करेगा
स्टुअर्ट रोजर्स, कार्यकारी निदेशक, रेपर्टरी थियेटर

उन्होंने इस बात पर खेद जताई कि हिंसा के कारण एक कला का प्रदर्शन रद्द किया जा रहा है.

दूसरी ओर बर्मिंघम में सिख समुदाय के प्रवक्ता काउंसलर चमन लाल ने बताया कि अगर नाटक दिखाना बंद नहीं किया जाता तो विरोध प्रदर्शन बढ़ जाता.

उन्होंने कहा कि थियेटर ने शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन के जवाब में अपनी ओर से अच्छा क़दम उठाया है. उन्होंने कहा कि सारे मामले में कोई हार-जीत की बात नहीं है.

दक्षिणी बर्मिंघम में स्थित गुरुनानक गुरुद्वारा के मोहन सिंह ने भी इस फ़ैसले का स्वागत किया और कहा कि ये क़दम एक सप्ताह की देरी से उठाया गया है.

बर्मिंघम रेपर्टरी थिएटर के इस नाटक का नाम है बेइज़्ज़ती और इसे लिखा है एक सिख लेखिका गुरप्रीत भट्टी ने.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>