|
अमरीकी सरकार ने सिखों पर पोस्टर जारी किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में ग्यारह सितंबर के हमलों के बाद सिखों को अरब या मुसलमान समझकर कुछ अमरीकियों ने उनको अपना निशाना बनाना शुरु कर दिया. इन हमलों में कई लोग मारे भी गए. अमरीका में मुसलमानों, खासकर अरबों के ख़िलाफ़ छिटपुट हमले अब भी जारी हैं. सिखों ने कई तरह से लोगों को यह समझाने की कोशिश की कि वे मुसलमान नहीं हैं. इस तरह की ग़लतफहमी को दूर करने के लिए अब अमरीकी सरकार के न्याय विभाग ने एक पोस्टर जारी किया है जिसके ज़रिए सिखों के बारे में आम लोगों में जानकारी बढ़ाने की कोशिश की जाएगी. इस पोस्टर में पगड़ीधारी एक सिख युवक और चुन्नी पहने एक युवती के अलावा एक लड़के और एक लड़की की तसवीर भी लगी है जो पटका पहने हैं. पोस्टर में चित्रों के साथ ही सिखों के धर्म और धार्मिक वेशभूषा के बारे में अहम बातों का जिक्र भी किया गया है. पुलिस और अन्य कानून लागू करने वाली संस्थाओं के सदस्यों को इस पोस्टर के ज़रिए हिदायत दी गई है कि वह सिखों की धार्मिक भावनाओं को मददेनज़र रख कर तहकीकात करें. सिख धर्म के बारे में इस पोस्टर में लिखा है कि “यह धर्म पंद्रहवीं सदी में दक्षिण एशिया में शुरू हुआ और यह इस्लाम और हिंदू धर्म से अलग है.” पोस्टर में कहा गया है, “ धार्मिक कारणों से सिख समुदाय के लोग अपने बाल नहीं काटते हैं और सर पर पगड़ी पहनते हैं जिसे बांधने में कोई दस-पन्द्रह मिनट लगते हैं.” अमरीकी सिख समुदाय अमरीका में करीब तीन लाख सिख रहते हैं. कुछ तो व्यापार और अच्छे रोज़गार में लगे हैं और कुछ छोटे मोटे काम भी करते हैं. न्यूयॉर्क जैसे शहरों में कई सिख टैक्सी चलाते हुए या पेटरोल पंप पर काम करते दिख जाते हैं. सिख समुदाय ने अमरीकी सरकार द्वारा उनके बारे में फैली ग़लतफहमी को दूर करने के लिए इस नई योजना को शुरू किए जाने का स्वागत किया है. बहुत दिनों से यह समुदाय सरकार से इस तरह के कदम की मांग कर रहा था.
अमरदीप सिंह एक सिख संस्था के कानून निदेशक हैं. वह अमरीकी जनता में सिखों के बारे में फैली गलतफहमी के बारे में कहते हैं, “पिछले तीन सालों में मैंने बहुत से सरकारी अधिकारियों से मुलाक़ात की उन लोगों को तो अरब शेख और सिख के बीच फ़र्क ही नहीं पता था. पगड़ी और ढाढ़ी को अब इस मुल्क में आतंकवाद से जोड़कर देखा जाता है." उन्होंने कहा, "यह सही कदम है कि आम लोगों को अलग अलग धर्मों के बारे में बताया जाए और खासकर पुलिस और दूसरे कानूनी विभागों के अधिकारियों को इस बारे में समझाना बेहद ज़रूरी है.” हाल के दिनों में भी कुछ सिखों पर हमले किए गए. वर्जीनीया राज्य में पिछले हफते एक सिख के पेट्रोल पंप पर हमला किया गया और तोड़फोड़ की गई. और साथ ही कचरे के डब्बों पर अरबों और मुसलमानों के बारे में अपशब्द भी लिखे पाए गए. यही कारण है कि अब भी सिख समुदाय के लोगों में भय पाया जाता है. इसके अलावा सरकारी नौकरियों में भी सिखों को उनकी पगड़ी के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों को तो पगड़ी नहीं उतारने के कारण नौकरी से हाथ भी धोना पड़ा है. अब इस समुदाय को यही उम्मीद है कि उनके बारे में लोग जो गलतफहमी का शिकार हैं वह अमरीकी सरकार द्वारा इस नए पोस्टर जारी किए जाने के ज़रिए दूर की जा सकेंगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||