BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 03 सितंबर, 2004 को 08:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्विस कंपनी ने कृपाण बाज़ार में उतारा
कृपाण
कृपाण बनाने का धंधा फ़ायदेमंद हो सकता है
चाकू बनाने वाली दुनिया की मशहूर स्विस कंपनी विक्टोरिनॉक्स ने भारत में सिखों के लिए तरह-तरह के कृपाण बाज़ार में उतारे हैं.

गुरूग्रंथ साहिब के चार सौंवे प्रकाश उत्सव के मौक़े पर कृपाणों की बिक्री शुरू की गई.

विक्टोरिनॉक्स को उम्मीद है कि सुंदर कृपाण मध्यवर्गीय सिखों को पसंद आएँगे और बिकेंगे क्योंकि हर सिख के लिए कृपाण रखना धार्मिक नियम है.

दो अलग-अलग आकार के कृपाण बाज़ार में उतारे गए हैं जिनकी कीमत लगभग साढ़े तीन हज़ार रूपए है.

किसी भी गुरूद्वारे के बाहर लगने वाली दुकानों से इतनी रक़म में लगभग 35 कृपाणें ख़रीदीं जा सकती हैं लेकिन विक्टोरिनॉक्स का विश्वास है कि उसके कृपाणों की बात ही कुछ और है.

कंपनी ने देश भर में लगभग साढ़े चार सौ दुकानों के ज़रिए कृपाणों को बेचने का फ़ैसला किया है.

विक्टोरिनॉक्स के कृपाणों के साथ उनका खोल और कंधे पर पहनी जाने वाली बेल्ट भी मिलेगी.

भारत में कंपनी के प्रतिनिधि अनीश गोयल कहते हैं, "दुनिया में लगभग ढ़ाई करोड़ सिख हैं और वे कृपाण के बिना नहीं रहते, हमने उन्हें ध्यान में रखा है, हम इसे किसी और उत्पाद की तरह नहीं बेच रहे हैं."

कंपनी ने कृपाणों को बाज़ार में उतारने के लिए प्रकाश उत्सव का समय चुना है क्योंकि अमृतसर में गुरूग्रंथ साहिब के चार सौ वर्ष पूरे होने के मौक़े पर लाखों सिख जुटे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>