BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 20 मई, 2005 को 16:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सिख क़ैदी ने मामला दायर किया
सिख
सिखों के लिए हरसमय पगड़ी पहनना अनिवार्य माना जाता है
अमरीका की जेल में बंद एक सिख कैदी ने कैलिफोर्निया की काउंटी के ख़िलाफ़ धार्मिक अधिकारों के हनन का मामला दायर किया है क्योंकि क़ैद में उन्हें पगड़ी पहनने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

सिख कार्यकर्ता और पेशे से वकील हरपाल सिंह चीमा 1997 से जेल में बंद हैं और अमरीका में शरण लेने की उनकी याचिका पर विचार किया जा रहा है.

चीमा के मामले का समर्थन कर रहे अमरीकी नागरिक अधिकार यूनियन (एसीएलयू ) का कहना है कि चीमा बहुत दुखी और अपमानित महसूस कर रहे हैं.

सिख धर्म के अनुसार सिख लोगों के लिए हरसमय पगड़ी पहनना अनिवार्य है.

पिछले आठ साल से जेल में बंद चीमा इस समय कैलिफोर्निया की मैरिसविले जेल में हैं.

अत्यंत अपमानजनक दशा

एसीएलयू ने कैलिफोर्निया की यूबा काउंटी के ख़िलाफ़ मामला दायर किया है जिसमें शेरिफ़, जेल अधिकारियों, कस्टम विभाग और अप्रवास अधिकारियों के नाम दिए गए हैं.

याचिका में कहा गया है कि चीमा को सुरक्षा ज़रुरतों के दायरे में पगड़ी पहनने की अनुमति दी जाए. फिलहाल चीमा को सिर्फ बिस्तर पर लेटते समय ही पगड़ी पहनने की अनुमति है.

एसीएलयू के काउंसलर रोबिन गोल्डफाडेन कहते हैं " यह बहुत दुखद है कि एक व्यक्ति जो शरण मांग रहा है उसे न केवल जेल में रखा गया बल्कि धार्मिक स्वतंत्रता से भी वंचित रखा गया. "

अप्रवास विभाग की प्रवक्ता वर्जिनीया काइस ने इस बारे में एपी से कहा " जो लोग भी हिरासत में हैं उनकी धार्मिक ज़रुरतों को ध्यान में रखने की पूरी कोशिश की जाती है. "

पिछले साल अप्रैल में एक अमरीकी न्यायाधीश ने उस सिख यातायात पुलिसमैन को नौकरी पर फिर से बहाल करने के आदेश दिए थे जिसे काम करते समय पगड़ी पहनने के कारण नौकरी से निकाल दिया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>