BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 22 अक्तूबर, 2004 को 10:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सिख छात्रों के मामले पर फ़ैसला आज
News image
हज़ारों की संख्या में जुटे प्रदर्शनकारी फ़्रांस का झंडा लिए हुए थे
फ्रांस में एक अदालत इस मामले पर शुक्रवार को फ़ैसला सुनाएगी कि क्या पगड़ी पहनने वाले सिख छात्रों को स्कूल से निकाला जा सकता है.

फ्रांस में नया क़ानून लागू होने के बाद पेरिस के एक स्कूल से निकले गए तीन सिख छात्रों ने इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की थी.

फ्रांस में सितंबर महीने में स्कूल का सत्र शुरू होने के बाद से ही विवाद ज़ोर पकड़ रहा है, अब तक कम से कम पाँच मुस्लिम छात्राओं को सिर ढँकने के कारण स्कूलों से निकाला जा चुका है.

जिन तीन सिख छात्रों को स्कूल से निकाला गया है उन्होंने छोटी पगड़ी (पटका) पहनी थी और उनका कहना है कि उसे धार्मिक चिन्ह नहीं माना जाना चाहिए.

ये तीनों छात्र पिछले सात महीनों से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, कुछ स्कूलों ने पटका पहनने वाले सिख छात्रों को स्कूल आने की अनुमति दे दी है लेकिन जिस स्कूल के ख़िलाफ़ अपील की गई है उसका कहना है कि अलग-अलग धर्म के लोगों के लिए अलग-अलग नियम नहीं हो सकते.

दरअसल, जब नया क़ानून बनाया गया तो फ्रांस के सिखों से कोई विचार-विमर्श नहीं किया गया, फ्रांस में लगभग सात हज़ार सिख रहते हैं, उनके विरोध के बाद फ्रांस की सरकार का ध्यान उनकी तरफ़ गया.

फ्रांस के नए क़ानून के मुताबिक़ स्कूलों में सभी धर्मों के प्रकट धार्मिक चिन्हों पर पाबंदी लगा दी गई है जिसमें हिजाब, सलीब, पगड़ी, यहूदी टोपी शामिल है.

इस क़ानून के लागू होने के बाद फ्रांस में सिखों और मुसलमानों ने अनेक प्रदर्शन किए थे.

यह मुक़दमे वैसे तो तीन छात्रों का है लेकिन इसे बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस पर आने वाला फ़ैसला आगे के लिए एक क़ानूनी मिसाल बन जाएगा.

फ्रांस की सरकार का कहना है कि यह क़ानून देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को बचाने के लिए बहुत ज़रूरी है लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय इसे नस्लभेदी क़ानून बता रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>