|
कॉन्डोलिज़ा राइस का अचानक इराक़ दौरा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी विदेश मंत्री कॉन्डोलिज़ा राइस बिना किसी घोषित कार्यक्रम के इराक़ के दौरे पर पहुँची हैं. उनका विमान अचानक इराक़ के उत्तरी नगर मूसल में उतरा जिसके बाद पत्रकारों को उनके आने की सूचना मिली. वे अमरीकी राजदूत और सैनिक अधिकारियों से मुलाक़ात करेंगी और उनसे 15 दिसंबर को देश में होने वाले चुनाव के बारे में बातचीत करेंगी. उन्होंने कहा है कि वे इराक़ी जनता से अपील करेंगी वे शिया, सुन्नी और कुर्द की तरह न सोचकर एक इराक़ी की तरह सोचें. इराक़ के बाद वे बहरीन, सऊदी अरब और इसराइल का दौरा करेंगी जहाँ वे आर्थिक और राजनीतिक सुधारों पर ज़ोर देंगी. उनका इराक़ का दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जबकि देश में विद्रोहियों के हमले जारी हैं, गुरूवार को ही बग़दाद में एक आत्मघाती बम हमले में 30 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. राइस की यात्रा को देखते हुए मूसल में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे लेकिन उनके विमान के उतरने से पहले तक इसकी सूचना नहीं दी गई थी. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने अपनी इस यात्रा के उद्देश्य के बारे में कहा, "हम इराक़ के राजनीतिक और धार्मिक गुटों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं कि वे आपसी विवाद से ऊपर उठकर ऐसा देश बनाएँ जहाँ हर कोई सुरक्षित महसूस कर सके." उन्होंने स्पष्ट किया कि अमरीका किसी व्यक्ति या गुट का समर्थन नहीं करेगा, "हम इसी बात पर ज़ोर देंगे कि लोग जातीय विभाजन से ऊपर उठें और ऐसा इराक़ बनाएँ जिसमें सबकी भागीदारी हो." कॉन्डोलिज़ा राइस इसराइल की यात्रा के दौरान दोनों पक्षों से अपील करेंगी कि वे ग़ज़ा पट्टी से इसराइल की वापसी से बने माहौल का फ़ायदा उठाते हुए शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाएँ. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी विदेश मंत्री अचानक इराक़ पहुँचीं15 मई, 2005 | पहला पन्ना गैलोवे ने आरोपों को बेतुका बताया12 मई, 2005 | पहला पन्ना फिर धमाकों से दहला इराक़, 15 की मौत12 मई, 2005 | पहला पन्ना अमरीकी कर्नल को फटकार, जुर्माना भी12 मई, 2005 | पहला पन्ना इराक़ आत्मघाती हमलों से दहला, 70 मरे11 मई, 2005 | पहला पन्ना 'इराक़ में विद्रोही गतिविधियों का नया केंद्र'11 मई, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||