|
सद्दाम दौर के कई अधिकारी रिहा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अमरीका की सेना का कहना है कि सद्दाम हुसैन की पूर्व सरकार में काम करने वाले कई अधिकारियों को रिहा कर दिया गया है. इनमें दो महिला वैज्ञानिक भी शामिल हैं जिनपर अमरीका ने ये आरोप लगाया था कि वे रासायनिक और जैविक हथियार के विकास के काम से जुड़ी हुई हैं. अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिन आठ लोगों को रिहा किया गया उन्हें युद्ध अपराध मामलों से जुड़े होने के संदेह में तीन साल पहले हिरासत में लिया गया था. प्रवक्ता ने बताया कि अब ये पाया गया कि उनसे किसी तरह का कोई ख़तरा नहीं है और उनके ख़िलाफ़ कोई आरोप भी नहीं तय किए जाएँगे. अमरीकी प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट कर्नल बैरी जॉन्सन ने कहा कि सेना ने पाया कि अब हिरासत में रखे गए लोगों से और अधिक जानकारी नहीं मिल सकती. प्रवक्ता जॉन्सन ने कहा, "उनलोगों को कई महीनों तक चली एक प्रक्रिया के बाद रिहा किया गया और इस बारे में इराक़ सरकार से पूरी तरह विचार-विमर्श किया गया". अधिकारियों ने बताया कि नौ और लोगों को रिहा किया जा रहा है. रिहाई इराक़ के न्याय मंत्रालय ने कहा है कि जिन आठ लोगों को रिहा किया गया है कि उनमें रिहाब ताहा औऱ हुदा अम्माश भी शामिल हैं. डॉक्टर रिहाब राशिद ताहा को डॉक्टर जर्म और डॉक्टर हुदा सालिह मेहद अम्माश को डॉक्टर एंथ्रेक्स कहकर भी संबोधित किया गया. अधिकारियों ने बताया कि नौ और लोगों को रिहा किया जा रहा है. इन लोगों में देश के पूर्व परमाणु ऊर्जा प्रमुख हमाम अब्द अल ख़ालिक़ और उच्च शिक्षा मंत्री अहमद मुर्तदा शामिल हैं. अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता ने कहा,"कई लोगों को इसलिए हिरासत में रखा गया था क्योंकि उनपर संभावित युद्ध अपराधों में शामिल होने का संदेह था और वे उसके गवाह हो सकते थे". संवाददाताओं का कहना है कि ऐसी ख़बरें चल रही थीं कि इराक़ में सुन्नी समुदाय को खुश करने के लिए चुनाव से पहले ऐसा समझौता हुआ था कि सद्दाम युग के कुछ अधिकारियों को रिहा कर दिया जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'जानकारी भले ही ग़लत, हमला सही था'14 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम का मुक़दमा स्थगित07 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम के ख़िलाफ़ महिलाओं की गवाही06 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम के ख़िलाफ़ पहली गवाही05 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना अदालत में जज से भिड़ गए सद्दाम28 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम के वकीलों ने बहिष्कार छोड़ा24 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||