|
ज़वाहिरी ने की 'शहीदों' की तारीफ़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक और ऑडियो टेप चर्चा में है, माना जा रहा है कि इसमें अल क़ायदा के दूसरे सबसे बड़े नेता अयमन अल ज़वाहिरी की आवाज़ है. ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों ही अमरीका ने ज़वाहिरी को निशाना बनाकर पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान सीमा पर दमादौला गाँव पर हवाई हमले किए थे जिसमें 18 लोग मारे गए थे. अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के प्रवक्ता ने एक इस्लामी वेबसाइट लगे ऑडियो के तकनीकी विश्लेषण के बाद कहा है कि आवाज़ ज़वाहिरी की ही है. सीआई के विशेषज्ञों ने कहा कि आवाज़ तो ज़वाहिरी की है लेकिन यह कहना मुश्किल है कि यह टेप ताज़ा है क्योंकि इसमें हाल की किसी घटना का ज़िक्र नहीं है. इस टेप के इस्लामी वेबसाइट पर आने से ठीक एक दिन पहले अरबी टेलीविज़न चैनल अल जज़ीरा ने ओसामा बिन लादेन का एक संदेश प्रसारित किया था. अगर अल जज़ीरा पर प्रसारित टेप असली है तो वर्ष 2004 के बाद से ओसामा बिन लादेन की आवाज़ पहली बार सुनी गई है. हमला जिस वक़्त हवाई हमला हुआ उस समय ज़वाहिरी वहाँ मौजूद नहीं थे लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि इस हमले में कई विदेशी चरमपंथी मारे गए थे. माना जा रहा है कि ज़वाहिरी का टेप यह साबित करने की कोशिश है कि वे ताज़ा अमरीकी हमले के बाद सुरक्षित हैं. सीआईए के प्रवक्ता कहते हैं, "आवाज़ तो ज़वाहिरी की ही है लेकिन यह मानने की कोई वजह नहीं है कि यह ताज़ा रिकॉर्डिंग है, हो सकता है कि किसी ने पुराना टेप इंटरनेट पर लगा दिया हो." अठारह मिनट के इस टेप में उन शहीदों की 'प्रशंसा' की गई है जो पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान में लड़ते हुए मारे गए हैं. अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका के 20 हज़ार सैनिक हैं जिनकी झड़पें अल क़ायदा और तालेबान छापामारों से चलती रहती हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अमरीका आतंकवादियों से बात नहीं करता'20 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'सेना हटाने की बात इस्लाम की जीत'06 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना विदेशी चरमपंथियों की पहचान का प्रयास19 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में हमले के ख़िलाफ़ प्रदर्शन15 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस ओसामा जीवित हैं:ज़वाहिरी07 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'चिट्ठी अल क़ायदा की नहीं' 13 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना अल ज़वाहिरी की चिट्ठी पकड़ने का दावा07 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||