|
विदेशी चरमपंथियों की पहचान का प्रयास | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि वह अफ़ग़ान सीमा पर अमरीकी हवाई हमले में मारे गए विदेशी चरमपंथियों की पहचान की कोशिश कर रही है. शुक्रवार को बाजौर इलाक़े के दमादौला गाँव में हुए इस हमले में 18 लोग मारे गए थे. कुछ अपुष्ट ख़ुफ़िया रिपोर्टों के अनुसार हमले में चार विदेशी चरमपंथी मारे गए थे जिनमें तीन अल क़ायदा के वरिष्ठ सदस्य थे. हालाँकि सरकारी सूत्रों के अनुसार अभी शवों को पहचान के लिए नहीं लाया जा सका है. इस संबंध में परस्पर विरोधाभासी ख़बरें मिल रही हैं कि विदेशी चरमपंथियों के शव को उनसे सहानुभूति रखने वाले स्थानीय लोग उठा कर ले गए हैं. पाकिस्तान के सूचना मंत्री शेख़ राशिद अहमद ने गुरूवार को भी फिर कहा है कि हमले में कई चरमपंथी मारे गए थे. अमरीका ने अभी भी इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है. विरोधाभासी रिपोर्ट इससे पहले ख़ुफ़िया अधिकारियों के हवाले से ऐसी ख़बरें आई थीं कि मारे गए लोगों में मिदहत मुरसी शामिल था, जो कि विस्फोटकों का विशेषज्ञ माना जाता था. मुरसी की ग़िरफ़्तारी पर अमरीका ने 50 लाख डॉलर का ईनाम घोषित कर रखा है. ऐसी भी ख़बरें थीं कि हमले में अल क़ायदा में नंबर दो ऐमन अल ज़वाहिरी के दामाद अब्दुल रहमान अल मिसरी अल मग़रीबी भी हमले में मारे गए हैं. हमले में कथित रूप से मारे गए तीसरे प्रमुख अल क़ायदा चरमपंथी का नाम अबू ओबैदा अल मिसरी बताया गया था. हालाँकि अब पाकिस्तानी अधिकारी यही कहते हैं कि मारे गए कथित अल क़ायदा चरमपंथियों की पहचान की कोशिश जारी है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अल क़ायदा के तीन सदस्य मारे गए'19 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 'हमले में विदेशी चरमपंथी मारे गए थे'17 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस हमले का विरोध जारी, अमरीका अटल16 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कंधार में हमले में तीन सैनिकों की मौत16 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान हमले में 20 मारे गए16 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस हमले में कनाडा के राजनयिक की मौत15 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||