|
'अगला निशाना अरब देश और इसराइल' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग्यारह सितंबर के हमले के पाँच साल बाद अल क़ायदा में दूसरे नंबर के नेता माने जाने वाले ऐमन अल ज़वाहिरी ने वीडियो टेप में चेतावनी दी है कि अल क़ायदा का अगला निशाना इसराइल और खाड़ी के अरब देश हैं. अरबी टीवी चैनल अल जज़ीरा पर प्रसारित इस वीडियो टेप में ज़वाहिरी ने मिस्र, सऊदी अरब और जॉर्डन पर आरोप लगाया कि इन देशों ने लेबनान पर इसराइली हमले का समर्थन किया. ज़वाहिरी ने कहा कि पश्चिमी देशों को इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में अपनी सेना की सुरक्षा को लेकर परेशान नहीं होना चाहिए. ज़वाहिरी ने कहा कि वहाँ तो पहले ही उनकी सेना को सज़ा मिल रही है, उन्हें तो खाड़ी के अरब देशों और इसराइल में अपनी सुरक्षा बढ़ानी चाहिए. चेतावनी ज़वाहिरी ने अपने वीडियो टेप में ख़ास तौर पर मिस्र का ज़िक्र किया और आरोप लगाया कि मिस्र ने अन्य अरब देशों के प्रति अपनी वचनबद्धता नहीं निभाई जिसके कारण इसराइल को लेबनान और ग़ज़ा में हमला करने का मौक़ा मिला. वीडियो में ज़वाहिरी ने कहा, "ग़ज़ा और लेबनान में इसराइल अपना वर्चस्व सिर्फ़ इसलिए क़ायम कर पाया क्योंकि मिस्र ने इसराइल के साथ अपने संघर्ष को पूरी तरह किनारे कर दिया. मिस्र ने उन अरब देशों की सहायता भी नहीं की जिन पर इसराइल ने हमला किया." बीबीसी के अरब मामलों के जानकार का कहना है कि इस वीडियो में ज़वाहिरी ने अपने को एक विद्वान के रूप में पेश किया है. वीडियो में वे इस्लामी किताबों के सामने दिखते हैं जबकि पहले के वीडियो में वे अपने को एक लड़ाके के रूप में पेश करते थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें '9/11 से संबंधित नया वीडियो' 07 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना अल-क़ायदा ने नया टेप जारी किया02 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी की धमकी: हमलों का जवाब देंगे27 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी ने ज़रक़ावी को 'हीरो' बताया23 जून, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी ने ज़रक़ावी की तारीफ़ की09 जून, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी का नया वीडियो टेप29 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी विवादित कार्टूनों को लेकर बरसे05 मार्च, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||