|
ज़वाहिरी विवादित कार्टूनों को लेकर बरसे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अल क़ायदा के प्रमुख नेता अयमन अल ज़वाहिरी ने पैगंबर मोहम्मद पर कार्टून बनाए जाने को लेकर पश्चिमी देशों की आलोचना की है. उनकी प्रतिक्रिया एक नए वीडियो के रूप में आई है. उन्होंने मुसलमानों से उन देशों का बहिष्कार करने का अनुरोध किया है जहाँ पैगंबर मोहम्मद के कार्टून छापे गए हैं. उन्होंने मुसलमानों से पश्चिमी देशों के आर्थिक ढ़ाँचे पर हमले करने की बात कही है. कार्टून विवाद पर ज़वाहिरी का कहना है, "उन्होंने ये जानबूझकर किया है और अब भी माफ़ी माँगने की जगह वे ये कर रहे हैं. कोई भी यहूदियों को नुकसान पहुँचाने की बात नहीं करता या फिर यहूदी नरसंहार के दावों पर सवाल नहीं उठाता." उन्होंने पश्चिमी देशों और पश्चिम समर्थित मुसलिम सरकारों जैसे सऊदी अरब, जॉर्डन, पाकिस्तान और ट्यूनिशिया पर हमले करने की बात कही है. हमास से अपील अरबी टीवी चैनल अल जज़ीरा पर प्रसारित विडियो में उन्होंने फ़लस्तीनी चुनाव में फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास की जीत का समर्थन करते हुए उससे कहा है कि वह फ़लस्तीनी प्राधिकरण और इसराइल के बीच हुए समझौतों को स्वीकार न करे. उन्होंने पिछले वर्षों में फ़लस्तीनी प्रधिकरण की बागडोर संभालने वालों पर धोखे का आरोप लगाया है. उनका कहना है, "किसी भी फ़लस्तीनी को अपनी भूमि का चप्पा भी देने का अधिकार नहीं है. फ़लस्तीनी प्राधिकरण में धर्मनिरपेक्ष लोगों ने सस्ते में फ़लस्तीनियों को बेच दिया है...उन्हें जायज़ ठहराना इस्लाम के ख़िलाफ़ है." ज़वाहिरी ने हमास के अनुरोध किया है कि वह सशस्त्र संघर्ष जारी रखे और 'हथियार डालने वाले समझौतों' को रद्द कर दे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अल क़ायदा के तीन सदस्य मारे गए'19 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 'हमले में विदेशी चरमपंथी मारे गए थे'17 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस हमले का विरोध जारी, अमरीका अटल16 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कंधार में हमले में तीन सैनिकों की मौत16 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान हमले में 20 मारे गए16 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस हमले में कनाडा के राजनयिक की मौत15 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||