|
'9/11 से संबंधित नया वीडियो' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अरबी टीवी चैनल अल जज़ीरा ने एक वीडियो प्रसारित किया है जिसमें उसके मुताबिक ग्यारह सितंबर 2001 को हुए हमलों से संबंधित लोगों को ओसामा बिन लादेन से मिलते हुए दिखाया गया है. महत्वपूर्ण है कि ये वीडियो ग्यारह सितंबर 2001 को अमरीका पर हुए हमलों के पाँच साल पूरे होने से मात्र चार दिन पहले प्रसारित हुआ है. अल जज़ीरा का कहना है कि ये वीडियो पहले कभी नहीं दिखाया गया और इसमें इन अल क़ायदा सदस्यों को ग्यारह सितंबर के हमलों की तैयारी करते दिखाया गया है. इस वीडियो में ओसामा बिन लादेन को किसी पहाड़ी क्षेत्र में चलते और रमज़ी बिनालशिभ और मोहम्मद आतिफ़ से मिलते दिखाया गया है. बिनालशिभ पर ग्यारह सितंबर के हमलों की योजना बनाने का शक है और उन्हें 2002 में पकड़ा गया था और वे आजकल अमरीकी हिरासत में हैं. आतिफ़ 2001 में अफ़ग़ानिस्तान पर हुए अमरीकी हमले में मारे गए थे. इससे पहले अल जज़ीरा ने एक ऑडियो टेप भी प्रसारित किया था. ये दावा किया गया था कि उसमें इराक़ में अल क़ायदा के नए नेता अबू हमज़ा अल मुहाजिर ने इराक़ में मुसलमानों से आहवान किया था कि वे विद्रोहियों के साथ एकजुट हों. जून में अबू मुसाब अल ज़रकावी के मारे जाने के बाद मुहाजिर को इराक़ में अल क़ायदा की कमान सौंपी गई थी. उन्हें ये कहते सुनाया गया है कि उन्हें एक क्षण के लिए भी शक नहीं है कि उनकी जीत होगी. अमरीका को चेतावनी भी दी गई है कि वह अपने आधुनिक हथियारों पर गर्व न करे और युद्ध तो अभी शुरु ही हुआ है. लेकिन अल जज़ीरा ने यह नहीं बताया है कि उसे ये वीडियो कैसे मिले. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़वाहिरी ने ज़रक़ावी को 'हीरो' बताया23 जून, 2006 | पहला पन्ना अल क़ायदा नेता ज़रक़ावी मारे गए08 जून, 2006 | पहला पन्ना 'ओसामा के टेप' में अमरीका की निंदा20 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना 'ओसामा के टेप' में अमरीका पर और हमलों की धमकी19 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना ओसामा जीवित हैं:ज़वाहिरी07 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना अल क़ायदा की और हमलों की चेतावनी04 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना ओसामा का अंदाज़ा है : सीआईए20 जून, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||