BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 29 अप्रैल, 2006 को 06:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ज़वाहिरी का नया वीडियो टेप
अयमन अल ज़वाहिरी
नए टेप में ज़वाहिरी ने पाकिस्तान के लोगों को संदेश दिया है
अल क़ायदा के नंबर दो नेता अयमान अल ज़वाहिरी का एक वीडियो आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि इराक़ में विद्रोहियों ने अमरीकी सेना की " कमर तोड़ " दी है.

एक इस्लामी वेबसाइट पर लगे इस वीडियो मे ज़वाहिरी ने इराक़ में अल क़ायदा के " शहीदी अभियानों " की प्रशंसा की है.

एक हफ्ते में अल क़ायदा नेताओं का यह तीसरा संदेश है.

इससे पहले 23 अप्रैल को अल क़ायदा नेता ओसामा बिन लादेन का एक टेप आया था जिसेक बाद इराक़ी विद्रोही अबू मूसब अल ज़रकावी का संदेश प्रसारित हुआ था.

पाकिस्तान

इस वीडियो में ज़वाहिरी काली पगड़ी और सफेद चोगा पहने हुए हैं. वीडियो में ज़वाहिरी ने मिस्र, जार्डन और सऊदी अरब और इराक़ के नेताओं को गद्दार क़रार दिया है और मुस्लिमों से उनका विरोध करने को कहा है.

ज़वाहिरी ने इराक़ में चरमपंथियों की हौसला अफज़ाही करते हुए कहा है कि इराक़ में अमरीका, ब्रिटेन और उनके सहयोगियों को " हार, विपत्ति और मुश्किलों " के अलावा और कुछ नहीं मिला है.

उन्होंने कहा " पिछले तीन वर्षों में सिर्फ इराक़ में ही अल क़ायदा के 800 लोग शहीद हुए हैं और इससे अमरीकी सेना की कमर टूट गई है."

ज़वाहिरी के 16 मिनट के इस वीडियो का अधिकतर हिस्सा पाकिस्तान पर केंद्रित है और इस टेप का नाम भी रखा गया है " पाकिस्तान के लोगों के लिए संदेश."

टेप में कहा गया है कि पाकिस्तान की सेना का हर जवान और अधिकारी ये जान ले कि मुशर्रफ़ उन्हें गृह युद्ध की तरफ धकेल रहे हैं जिसके बदले उन्हें अमरीका से रिश्वत मिल रही है.

ज़वाहिरी ने पाकिस्तानी जनता से अपील की है कि " गद्दार को गद्दी से उतार फेंका जाए". ज़वाहिरी ने पाकिस्तानी सेना से भी कहा कि वो मुसलमानों को मारने के मुशर्रफ़ के फ़ैसलों को न मानें.

इससे जुड़ी ख़बरें
ज़वाहिरी के टेप की जाँच
05 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना
'चिट्ठी अल क़ायदा की नहीं'
13 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना
ओसामा जीवित हैं:ज़वाहिरी
07 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>