|
अल-क़ायदा ने नया टेप जारी किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अल-क़ायदा ने अपना एक नया टेप जारी करते हुए ग़ैर मुसलमानों, ख़ासकर अमरीका के लोगों से कहा है कि वो इस्लाम धर्म स्वीकार कर लें. एक इस्लामिक वेबसाइट पर लगाए गए इस टेप में कहा गया है कि इस्लाम की अनदेखी करने पर पश्चिमी देशों को हमलों का सामना करना पड़ेगा. टेप की शुरुआत में ही अल-क़ायदा के दूसरे बड़े प्रमुख, अयमान अल-ज़वाहिरी को संदेश की शुरुआत करते हुए दिखाया गया है. टेप की शुरुआत में अल-ज़वाहिरी को यह कहते हुए दिखाया गया है कि दर्शक इस संदेश को ध्यान से सुनें. इसे 'इस्लाम का आमंत्रण' जैसा शीर्षक भी दिया गया है. टेप में दिखाए गए वक्ता की पहचान आजम के रूप में हुई है जो कि एक अमरीकी है. अपनी बात रखते समय वो एक कंप्यूटर के सामने बैठा है और उसने पगड़ी पहन रखी है. बताया जा रहा है कि अमरीकी जाँच एजेंसी एफ़बीआई इस व्यक्ति को पुछताछ करने के लिए तलाश भी रही है. टेप में लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया है कि अमरीकी और अन्य ईसाई समुदाय के लोग अपने भ्रमित रास्तों को छोड़कर सच्चाई के रास्ते पर चलें. ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों गज़ा क्षेत्र से अमरीकी समाचार संगठन, फ़ॉक्स न्यूज़ के दो पत्रकारों को अगवा कर लिया गया था. उनकी भी रिहाई के बदले इसी तरह की बातें मानने के लिए कहा गया था. यह भी कहा गया था कि फ़लस्तीन क्षेत्र में प्रवेश करने वाले हर ग़ैर-मुसलमान व्यक्ति को निशाना बनाया जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़वाहिरी ने ज़रक़ावी को 'हीरो' बताया23 जून, 2006 | पहला पन्ना अल क़ायदा नेता ज़रक़ावी मारे गए08 जून, 2006 | पहला पन्ना 'ओसामा के टेप' में अमरीका की निंदा20 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना 'ओसामा के टेप' में अमरीका पर और हमलों की धमकी19 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना ओसामा जीवित हैं:ज़वाहिरी07 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना अल क़ायदा की और हमलों की चेतावनी04 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना ओसामा का अंदाज़ा है : सीआईए20 जून, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||