|
बग़दाद में 24 घंटों में 60 शव मिले | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में पुलिस का कहना है कि राजधानी बग़दाद में जगह-जगह बिखरे हुए साठ शव मिले हैं. नगर के दक्षिणी ज़िले में एक सुन्नी मस्जिद के पास एक कार बम भी फटा है जिससे दस लोगों की मौत हुई है. इस घटना से एक दिन पहले ही बग़दाद के एक बाज़ार में हुए कार बम विस्फोट में दस लोग मारे गए थे. इराक़ के बहुसंख्यक शियाओं और अल्पसंख्य सुन्नियों के बीच हिंसा की घटनाओं में लगातार बढ़ौतरी हो रही है. रक्षा और गृह मंत्रालयों के सूत्रों का कहना है कि यह 60 शव पिछले चौबीस घंटों में शहर के अलग-अलग हिस्सों में मिले हैं. उनमें से कई की क़रीब से सिर में गोली मार कर जान ली गई है. पुलिसक का कहना है कि मंगलवार को दौरा ज़िले में स्थित मस्जिद के पास जो बम फटा था वह एक कार के नीचे रखा गया था और उसमें दस राहगीरों की जानें गई थीं. इस घटना में चार लोग घायल भी हुए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद में धमाका, 13 की मौत04 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी शहर दीवानिया में ताज़ा संघर्ष08 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना किरकुक में कर्फ़्यू, बड़ा सैन्य अभियान07 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीका की इराक़ नीति पर पुनर्विचार07 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||