|
इराक़ी शहर दीवानिया में ताज़ा संघर्ष | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के सैनिक अधिकारियों का कहना है कि इराक़ के दक्षिणी शहर दीवानिया में हुए संघर्ष में 30 संदिग्ध शिया विद्रोही मारे गए हैं. दूसरी ओर अधिकारियों ने बताया है कि राजधानी बग़दाद के अलग-अलग हिस्सों से 51 लोगों के शव बरामद हुए हैं. माना जा रहा है कि जातीय संघर्ष में इनकी जानें गई हैं. ख़बरों के अनुसार दीवानिया में लड़ाई शनिवार रात उस समय भड़की, जब अमरीकी और इराक़ी सैनिकों ने महदी आर्मी के एक स्थानीय कमांडर के घर पर छापा मारा. महदी आर्मी के सदस्य शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र के समर्थक हैं. संघर्ष के दौरान विद्रोही लड़ाकों ने एक अमरीकी टैंक को नष्ट कर दिया. इसके बाद शहर में कई घंटे तक कर्फ़्यू लगा रहा. इराक़ से एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ताज़ा संघर्ष में महदी आर्मी के लड़ाके शामिल थे या नहीं. लेकिन इतना ज़रूर पता चला है कि महदी आर्मी के सदस्य शहर छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच उत्तरी शहर किरकुक में 36 घंटे से लगा कर्फ़्यू हटा लिया गया है. सैनिक अभियान इराक़ी सैनिकों ने अमरीकी मदद से यहाँ कार्रवाई करते हुए 180 लोगों को गिरफ़्तार किया है. किरकुक में विद्रोहियों के ख़िलाफ़ बड़ा सैनिक अभियान चल रहा है. दीवानिया में अमरीकी सैनिक विद्रोहियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई में लगे थे, जब संघर्ष शुरू हुआ. अमरीकी सैनिकों ने शहर की ओर आने वाले सभी रास्ते सील कर दिए हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि शहर में काफ़ी तनाव है. दूसरी ओर किरकुक में भी कमोबेश यही स्थिति है. इराक़ी सैनिकों की कार्रवाई के बाद यहाँ से क़रीब 180 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. किरकुक में भी काफ़ी तनाव है. किरकुक कुर्द, अरब और तुर्क बहुल इलाक़ा है. ये लोग इस शहर पर अपने अधिकार का दावा करते हैं. किरकुक के आसपास के इलाक़े में तेल के भंडार हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें किरकुक में कर्फ़्यू, बड़ा सैन्य अभियान07 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीका की इराक़ नीति पर पुनर्विचार07 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में धमाके, 14 की मौत07 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना अब ख़तरा सांप्रदायिक हिंसा से है: राइस05 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना अल क़ायदा नेता की मौत की ख़बरें05 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में धमाका, 13 की मौत04 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में हिंसा रोकने की नई पहल03 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में रविवार सुबह तक कर्फ़्यू घोषित30 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||