|
बग़दाद में रविवार सुबह तक कर्फ़्यू घोषित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ सरकार ने राजधानी बग़दाद में रविवार सुबह तक के लिए कर्फ़्यू की घोषणा कर दी है. यह कर्फ़्यू पूरी तरह से प्रभावी होगा और इस दौरान लोगों और वाहनों को सड़कों पर आने की इजाज़त नहीं दी गई है जिस वजह से आम लोग और परिवहन प्रभावित हुए हैं. यह कर्फ़्यू क्यों लगाया गया है इसकी वजह अभी तक नहीं बताई गई है. ग़ौरतलब है कि पिछले हफ़्ते रमजान के महीने की शुरुआत के साथ ही राजधानी बग़दाद में हिंसा की घटनाओं में तेज़ी आई है. अमरीकी कमांडरों का कहना है कि आत्मघाती हमले अपने रिकॉर्ड स्तर पर हैं और अमरीकी और इराक़ी सेनाओं को स्थितियों को नियंत्रित करने में काफ़ी संघर्ष करना पड़ रहा है. इराक़ी सरकार के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एपी को बताया है कि सुरक्षा स्थितियों पर मिल रही ख़ुफ़िया जानकारियों के आधार पर ऐसी घोषणा ज़रूरी हो गई थी. हिंसा पर चिंता इससे पहले पिछले कुछ महीनों में राजधानी बग़दाद में वाहनों पर कई बार रोक लगाई जा चुकी है. उधर अमरीकी और इराक़ी सैनिक हमलावरों के ख़िलाफ़ अपना अभियान और तेज़ कर रहे हैं. अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया था कि रमजान के महीने की शुरुआत के साथ ही हिंसक घटनाओं में तेज़ी आई है. उन्होंने यह भी बताया कि इराक़ी सेना शिया और सुन्नी समुदायों के बीच हिंसा को ख़त्म करने की दिशा में मज़बूत प्रयास कर रही है. बुधवार को सैनिक प्रवक्ता के इस बयान के कुछ देर बाद ही एक सुन्नी मस्जिद पर हुए हमले में 10 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 11 अन्य घायल हो गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें किरकुक में हमला, 25 की मौत17 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में सैंतालिस लाशें और मिलीं16 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना जज ने कहा, सद्दाम तानाशाह नहीं14 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ पर हमला संकट लेकर आया'13 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ईरान ने इराक़ को 'मदद' की पेशकश की12 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम के ख़िलाफ़ सुनवाई फिर शुरु11 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी सेनाओं का नियंत्रण सौंपा गया07 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना शिया समारोह के दौरान गोलीबारी, 20 मरे20 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||