|
शिया समारोह के दौरान गोलीबारी, 20 मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में शिया मुसलमानों के एक धार्मिक समारोह के दौरान हुई अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं. इस धार्मिक समारोह के लिए बग़दाद में हज़ारों लोग इकट्ठा हुए हैं और सरकार ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है और दो दिनों के लिए राजधानी बग़दाद में सभी वाहनों पर पाबंदी लगी हुई है. पिछले साल इसी समारोह के दौरान अफ़वाह के कारण भगदड़ मच गई थी. भगदड़ मचने के कारण एक हज़ार लोग मारे गए थे. आठवीं सदी के इमाम मूसा अल-काज़िम की शहादत की याद में हो रहे धार्मिक समारोह के लिए राजधानी बग़दाद में एक बार फिर हज़ारों लोग इकट्ठा हुए हैं. घटना रविवार को राजधानी बग़दाद में हुई गोलीबारी की घटना में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं और 300 से ज़्यादा घायल हैं. शनिवार को भी बग़दाद के सुन्नी इलाक़े में सात लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस बीच प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने चेतावनी दी है कि अगर मस्जिदों से जातीय हिंसा को बढ़ावा दिया जाएगा तो ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ आतंकवाद निरोधक क़ानून के तहत कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि धार्मिक समारोहों को शांतिपूर्ण तरीक़े से होने देना चाहिए. बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र की मेहदी सेना के लड़ाके भी धार्मिक समारोह में हिस्सा लेने आए शिया मुसलमानों की सुरक्षा में लगे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद में दो दिनों तक वाहनों पर पाबंदी18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में धमाके, कम से कम 47 मरे13 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सेना ने '26 विद्रोहियों' को मारा12 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इराक़ विस्फोट में 35 की मौत10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'साजिश के पीछे अल क़ायदा का हाथ'10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में धमाके, 19 की मौत08 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||