|
अमरीकी सेना ने '26 विद्रोहियों' को मारा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना का कहना है कि इराक़ की राजधानी बग़दाद से दक्षिण रमादी शहर में लड़ाई के दौरान 26 विद्रोही मारे गए हैं और छह घायल हुए हैं. रमादी शहर सुन्नी चरमपंथियों का गढ़ माना जाता है. इससे पहले अमरीकी सैनिकों ने बग़दाद में एक जनाज़े के दौरान छापा मारकर 60 लोगों को ग़िरफ़्तार किया है. सेना का कहना है कि इन लोगों पर अल क़ायदा से संबंध रखने का संदेह है. ये कार्रवाई दक्षिणी बग़दाद के एक सुन्नी बहुल इलाक़े में हुई. इसके अलावा शनिवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा की कई घटनाओं में कम से कम छह इराक़ी मारे गए हैं. बग़दाद के दक्षिण बम धमाके में दो अमरीकी सैनिक भी मारे गए. संघर्ष रमादी में हुई लड़ाई के बारे में अमरीकी सेना का कहना है कि उन पर चारों ओर से एकाएक हमले शुरू हो गए. अमरीकी सेना के बयान में कहा गया है, "अमरीकी सैनिकों पर चारों ओर से एकाएक हमले शुरू हो गए. उन पर रॉकेट से गोले दाग़े गए और मशीनगन से गोलीबारी भी की गई." अमरीकी सेना के मुताबिक़ संघर्ष में 26 विद्रोही मारे गए और छह घायल हो गए. लेकिन कोई भी अमरीकी सैनिक हताहत नहीं हुआ. रमादी सुन्नी विद्रोहियों का गढ़ रहा है. यहाँ अमरीकी सैनिकों और सुन्नी विद्रोहियों के बीच कई बार झड़पें हो चुकी हैं. रमादी के अलावा अमरीकी सैनिकों ने दक्षिणी बग़दाद के एक सुन्नी बहुल इलाक़े में भी छापा मारा और 60 लोगों को ग़िरफ़्तार कर लिया. अमरीकी सेना का कहना है कि इन लोगों पर शक है कि ये अल क़ायदा के बम बनाने वाली इकाई से जुड़े हुए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ विस्फोट में 35 की मौत10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में धमाके, 19 की मौत08 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना चार अमरीकी सैनिकों के ख़िलाफ़ सुनवाई06 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ में आत्मघाती हमला, 10 की मौत'06 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में शियाओं का विरोध प्रदर्शन04 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना कमांडरों ने भी गृहयुद्ध की चेतावनी दी03 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में गृह युद्ध की आशंका:राजनयिक03 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में कई बम हमले, 44 मारे गए01 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||